सुशांत के ट्विटर की कवर फ़ोटो है ‘स्टारी नाइट’, एक ऐसी पेंटिंग जिसके पीछे की कहानी बहुत उदास है

Sanchita Pathak

सुशांत सिंह राजपूत हम सबके बीच नहीं रहे. बीते 14 जून को उनका शव उनके फ़्लैट में पाया गया.


सुशांत सपनों में यक़ीन रखते थे. एक ऐसा शख़्स जिसने बॉलीवुड में अपने दम पर अपनी जगह बनाई.

DNA India

लोगों को सुशांत के यूं चले जाने पर यक़ीन नहीं आ रहा है. क्योंकि सुशांत में सबकुछ था, उनकी मुस्कान देख किसी के भी चेहरे पर हंसी ला सकती थी. पर यही तो है कि एक मुस्कान के पीछे कितनी अनदेखी लड़ाइयां होती हैं, ये लोग नहीं देख पाते.


सुशांत के साथ भी शायद यही हुआ. सुशांत के चले जाने के बाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स पर नज़र दौड़ाने और ग़ौर से देखने पर पता चलता है कि वो स्ट्रगल कर रहे थे.   

ट्विटर पर उन्होंने विन्सेन्ट वैन गॉग कि ‘स्टारी नाइट’ लगा रखी थी.  

Britannica

वैन गॉग ने ‘स्टारी नाइट’ असाइलम में रहते हुए बनाई थी. स्टारी नाइट दुनिया के सबसे मशहूर आर्ट पीस में से एक है. कॉफ़ी मग से लेकर घरों की दीवारों तक ये पेंटिंग हर जगह है. कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि ये पेंटिंग वैन गॉग से ज़्यादा मशहूर है. स्टारी नाइट की ख़बसूरती अनंत है और इसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है.  

Biography

Van Gogh Gallery के मुताबिक़, वैन गॉग ने 1889 में स्टारी नाइट बनाया था. Saint-Rémy-de-Provence के पास, Saint-Paul-de-Mausole असाइलम में रहते हुए उन्होंने इसे पेन्ट किया था. वैन गॉग को असाइलम में बाक़ी मरीज़ों से ज़्यादा छूट थी. वे असाइलम में पेंट करते, पढ़ते, उन्हें एक स्टूडियो भी दिया गया था. Epileptic Fits से डायगनॉज़ होने के बाद वो रिकवर कर रहे थे. बदक़िस्मती से वे फिर से स्ट्रगल करने लगे. वे हैलुसिनेट करने लगे और उन्हें आत्महत्या करने के ख़याल आने लगे और वे अवसाद के चंगुल में फंसते गये. 

वैन गॉग ने 29 जुलाई 1890 में आत्महत्या कर ली.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”