नेताजी ने स्वरा भास्कर पर किये गये आपत्तिजनक ट्वीट को किया Like, फ़टकार लगी तो मांगी माफ़ी

Akanksha Tiwari

बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात भी रखते हैं. इन्हीं सेलेब्स में अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी आती हैं, जो बेबाक अंदाज़ में अपनी बात कहना जानती हैं. यही वजह है कि अकसर वो सुर्खियों में छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक बार फिर से स्वरा भास्कर के एक्शन का ज़िक्र हो रहा है.  

jagran

दरअसल, स्वरा भास्कर ने देर रात अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया, जिस पर ऋतेश गोस्वामी नामक बंदे ने भद्दा कमेंट किया. इससे भी ज़्यादा हैरानी वाली बात ये है कि स्वरा के ट्वीट पर आये इस रिप्लाई को बीजेपी के सांसद ने लाइक किया. एक ओछे और भद्दे कमेंट पर बीजेपी नेता लल्लू सिंह का लाइक देख कर स्वरा से रहा नहीं गया. इसके बाद उन्होंने बेहद शालीनता से रिप्लाई करते हुए नेतीजी की क्लास लगाई. 

स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मर्यादा पुरूषोत्तम श्री रामचंद्र की नगरी अयोध्या के सांसद ने कल रात एक ट्वीट लाइक किया था! आपका वो छोटा सा एक्शन एक बहुत गहरी सामाजिक समस्या को दर्शाता है. कृपया मेरा संदेश पढ़ने का कष्ट करें.’ 

स्वरा ने अपने इस मैसेज के जरिये सांसद जी को महिलाओं की इज़्ज़त करने की सलाह दी है. हांलाकि, इसके बाद लल्लू सिंह ने स्वरा के मैसेज का रिप्लाई देते हुए, उनसे माफ़ी मांगी है. लल्लू सिंह ने लिखा, ‘ये लाइक अनजाने में Scroll करते वक़्त हुआ होगा, जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं. मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करने का कभी नहीं रहा है. आप मेरे सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन के बारे में स्वयं पता कर सकती हैं.’ 

bollywoodhungama

नेताजी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वरा ने उनका शुक्रिया अदा किया है. 

नेताजी से ये ग़लती जान कर हुई है या अनजाने में इसका असली कारण वही जानते हैं. पर अंत में ग़लती स्वीकारी वो अच्छी चीज़ है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”