ट्रोलर ने तापसी को कहा बेकार एक्ट्रेस, उन्होंने दिया ऐसा सटीक जवाब कि उसका मुंह बंद हो गया

Akanksha Tiwari

फ़िल्मों में हम अभिनेत्री तापसी पन्नू का बेबाक़ और बेफ़िक्र अंदाज़ देख चुके हैं. तापसी ने अब तक जितनी फ़िल्में की हैं, उसमें उन्होंने जानदार और शानदार भूमिका निभाई है. तापसी के रोल काफ़ी हद तक इसलिये भी रियल लगते हैं, क्योंकि वो असल ज़िंदगी में भी काफ़ी बेबाक और निडर हैं. तापसी सही और ग़लत का अंतर बख़ूबी जानती हैं और उसे खुलकर बोलती भी हैं. 

जैसे उन्होंने अभी ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब देकर उसका मुंह बंद करा दिया. तापसी ने ट्रोलर को दिये इस जवाब का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. दरअसल, एक यूज़र ने कमेंट में तापसी को फ़ालतू एक्ट्रेस कहा, जिसे अभिनय के बारे में नहीं पता. ट्रोलर लिखता है कि तुझे एक्टिंग तो आती नहीं, उठा-उठा के मूवी करती है.

hourselfstart10

ट्रोलर के इस कमेंट का जवाब देते हुए तापसी लिखती हैं, ‘एक्जैक्टली क्या उठा-उठा के? क्योंकि उठाया तो है मैने स्टैंडर्ड, लेकिन आपको शायद समझ नहीं आया.’ आगे तापसी लिखती हैं कि ‘ओ हो..चार-पांच बार और लिखो प्लीज़, तो शायद मान जाऊं.’

वाह… तापसी… वाह जवाब ने सच में दिल जीत लिया.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”