सेलिब्रिटी की पत्नी के टैग की क़ीमत क्या होती है, ये ताहिरा कश्यप के शब्दों में समझ सकते हैं

Sanchita Pathak

सेलेब्स के लिए अपनी सफलताओं के बारे में बात करना आसान होता होगा पर अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में, परेशानियों के बारे में बात करना मुश्किल होता है. कैमरे पर मेक-अप की परतों के तले वे हंसते रहते हैं पर अंदर ही अंदर क्या चलता है, अक़सर वे दुनिया से छिपाते हैं.

बीते साल कई सेलेब्स ने अपनी निजी लड़ाईयों के बारे में दुनिया को बताया. इरफ़ान ख़ान, सोनाली बेंद्रे और आयुष्मान ख़ुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप खु़राना ने बेझिझक कैंसर से अपनी लड़ाई की कहानी को दुनिया के सामने रखा.

सोनाली और इरफ़ान स्टार्स हैं लेकिन ताहिरा एक स्टार की पत्नी है. Film Companion की अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में ‘स्टार की पत्नी’ टैग की वजह से उन्हें किन-किन भावनाओं से लड़ना पड़ा, ताहिरा ने इसका ज़िक्र किया.


‘ज़िन्दगी में बहुत लोगों को पता है कि उन्हें क्या करना है, आयुष्मान ऐसे ही इंसान हैं. मैं बियूरोक्रेट्स (नौकरशाह) के परिवार से हूं, मेरे पापा जर्नलिस्ट हैं और मां वायस-प्रिंसिपल. थियेटर करना, लिखना तो ठीक है, मगर मुझे पता नहीं था कि करना क्या है? जब मैं ज़्यादा परेशान होती थी, तो मैं थियेटर के पास जाती थी.’

ताहिरा ने अपने सपनों पर ये कहा,

‘रेडियो, टीचिंग, PR, Events मैंने सब किया. पढ़ाते हुए मैं बिल्कुल भी ख़ुश नहीं थी.’
ताहिरा ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि आयुष्मान को करियर में काफ़ी अच्छा करता देख और ख़ुद कुछ भी न कर पाने का विचार उन्हें काफ़ी परेशान कर रहा था. उस वक़्त Buddhism ने ताहिरा को सांत्वना दी.

ताहिरा फ़िल्ममेकर, डायरेक्टर, लेखक बनना चाहती थी लेकिन अपने डर के कारण, अपने विचारों के कारण वो ख़ुद से ही अपने सपने छिपा रही थी. ताहिरा ने बताया, 

‘मैं सोचती थी कि अगर मेरी शॉर्ट फ़िल्म देख कर लोगों ने कहा कि एक्टर की बीवी है, वेल्ली है शॉर्ट फ़िल्म बना ली. अगर मेरे छात्रों ने मुझ से कहा कि इससे अच्छा हम ही बना लेते तो? मेरी शॉर्ट फ़िल्म कभी रिलीज़ नहीं होगी, उसे कोई नहीं देखेगा. ये सब ख़याल मेरे मन में आते थे.’

ताहिरा को अपने सपनों को पहचानने में, जीने में 12 साल लग गए. ताहिरा ने ‘Toffee’ नाम से शॉर्ट फ़िल्म बनाई और अब फ़िल्म डायरेक्ट करने वाली हैं.

 

पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं: 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”