तैमूर अली ख़ान, सैफ़ और करीना के ये छोटा नवाब पॉपुलरिटी के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर दे रहा है. दिन पर दिन तैमूरी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, कई स्टार्स उसके साथ काम करने की ख़्वाहिश तक ज़ाहिर कर चुके हैं. यही नहीं, छोटे नवाब लोगों के बीच इतने पॉपुलर हो चुके हैं कि अब मार्केट में उसके नाम के खिलौने भी आ गये हैं.
ये देखिये:
प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए, एक गुड्डे की तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि ये गुड्डा केरल के एक स्टोर में बिक रहा है. फ़ोटो में नज़र आ रहे इस गुड्डे और तैमूर में फ़र्क कर पाना काफ़ी मुश्किल है.
अब दूसरी तस्वीर देखिये:
छोटे नवाब के रूप में तैयार किया ये गुड्डा देखने के बाद भला इसे कौन नहीं खरीदना चाहेगा? हांलाकि, इस गुड्डे का दाम क्या है, ये अभी पता नहीं चल पाया. वैसे तैमूर के पापा सैफ़ का कहना है कि छोटे नवाब की एक फ़ोटो की कीमत 1500 रुपये है. मतलब… बड़े मियां, तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह.