याद करो वो टाइम जब Pogo चैनल पर हिंदी में Dub हो कर आती थी हैरी पॉटर सीरीज़ और जावेद जाफ़री की मज़ेदार-जानलेवा Commentary वाला Takeshi’s Castle!
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2017/10/59d78600f89ec11ee94db1d1_b79d6617-2683-4db8-83a1-3874d48c3b18.jpg)
कौन भूल सकता है, उन गिरते-पड़ते लोगों, General Lee के Expressionless और खूंखार चेहरे को और बात-बात पर मिमिक्री करते जावेद जाफ़री को. हर शाम का सबसे अच्छा टाइमपास हुआ करता था Takeshi’s Castle.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2017/10/59d78600f89ec11ee94db1d1_883b525e-365d-41dc-9c79-c11e494eaa6d.jpg)
अगर आप भी इस मज़ेदार गेम शो को अभी तक याद करते हैं, तो अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि Takeshi’s Castle वापस आ रहा है.
Digital Spy में आई रिपोर्ट की मानें, तो इस शो की शूटिंग थाईलैंड में होगी और ये इसी साल से कॉमेडी सेंट्रल पर दिखाया जाने लगेगा. इसके इंग्लिश Version की कमेंटरी ब्रिटिश टॉक शो होस्ट Jonathan Ross करेंगे. हम बस ये आशा कर रहे हैं कि इसकी हिंदी डबिंग जावेद करें. उनके बिना ये शो अधूरा होगा.
JJ, जल्दी से सस्पेंस दूर करिए!