कंगना से लेकर मनोज बाजपेयी तक, 8 एक्टर्स जो गांव से आकर बन गए बॉलीवुड के सितारे

J P Gupta

Bollywood Actors From Small Towns: बॉलीवुड में बहुत से ऐसे बड़े स्टार्स हैं जिनकी फ़ैमिली पहले से ही फ़िल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है. बहुत से लोगों का मानना है कि इनके लिए इस कारण हिंदी सिनेमा में अच्छा काम मिलना या नाम कमाना आसान था. वो ये भी मानते हैं कि बाहरी लोगों को यहां अपना नाम बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ती है.

आज बात होगी बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स की जो छोटे-छोटे शहरों से निकले थे स्टार बनने और उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर यहां अपनी एक अलग पहचान बनाई. आज इनका भी रूतबा किसी स्टार से कम नहीं.

Bollywood Actors From Small Towns

ये भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर जैसे बॉलीवुड के 6 पॉपुलर एक्टर्स, जिन्हें विदेशी Media ने कहा- पहचाना नहीं आप कौन?

1. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)

rediff

फ़िल्म इंडस्ट्री में बाहर से आकर सफल हुए कलाकारों में से एक हैं मनोज बाजपेयी. इनकी एक्टिंग के चर्चे तो विदेश में भी होते हैं. ये बिहार के एक छोटे से गांव बेलवा के रहने वाले हैं. इन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. ये बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर जैसे बॉलीवुड के 6 पॉपुलर एक्टर्स, जिन्हें विदेशी Media ने कहा- पहचाना नहीं आप कौन?

2. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)

mumbaimirror

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी बिहार के एक छोटे से कस्बे बेलसंड से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने वहां से निकलकर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है. हाल के दिनों में वो उभरते हुए कलाकार के रूप में सबको पसंद आ रहे हैं. 

3. विद्या बालन (Vidya Balan)

pinkvilla

विद्या बालन उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपने दम पर किसी फ़िल्म को हिट करवा सकती हैं. उन्होंने बहुत सी हिट फ़िल्मों में काम कर सबका दिल जीता है. ये केरल के पलक्कड़ ज़िले के पुथुर नाम के गांव में जन्मी थीं. वहां से बॉलीवुड तक का इनका सफ़र भी काफ़ी संघर्ष भरा रहा है.

4. संजय मिश्रा (Sanjay Mishra)

outlookindia

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा का जन्म बिहार के दरभंगा के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रतिभा और दृढ संकल्प के दम पर ख़ुद को एक बेहतरीन एक्टर के रूप में स्थापित किया है. फ़िल्म इंडस्ट्री में उनका भी कोई जानकार नहीं था, उन्होंने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है.

5. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

englishtribuneimages

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के छोटे से टाउन भांबला की रहने वाली हैं. फ़िल्मों में काम करने के लिए उन्होंने पहले अपने परिवार वालों से संघर्ष किया और बाद में फ़िल्म इंडस्ट्री में. आज कंगना बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं और ये 3 नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. इनके लाखों फ़ैंस हैं.

6. नवाजु़द्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui)

pinkvilla

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एनएसडी से पासआउट नवाज़ुद्दीन ने अपने टैलेंट के दम पर ख़ूब नाम और दौलत बॉलीवुड में कमाई है. वो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले के छोटे से कस्बे बुढ़ाना के रहने वाले हैं. कभी सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले नवाज़ुद्दीन की हर किसी के लिए प्रेरणादायक है.

7. जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat)

hindustantimes

‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ और ‘पाताल लोक’ फ़ेम जयदीप अहलावत को आज दुनिया जानती है. इनकी एक्टिंग के चर्चे हर फ़िल्म के आने के बाद होते हैं. इन्होंने भी फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी संघर्ष किया है. ये हरियाणा के रोहतक ज़िले के एक छोटे से गांव महम के रहने वाले हैं.

8. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)

nyt

पटना की एक मिडिल क्लास फ़ैमिली में सुशांत सिंह राजपूत का जन्म हुआ था. टीवी से फ़िल्मों तक उनका सफ़र काफ़ी संघर्ष भरा रहा. वो भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन पटना से बॉलीवुड पहुंच वहां बिहार का नाम रोशन करने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.  

छोटे शहरों से आने वाले इन बॉलीवुड स्टार्स ने इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”