एक सीरियल में बीच सड़क पर कर डाली प्लास्टिक सर्जरी, डेली सोप का ये वीडियो देख खोपड़ा भन्ना जाएगा

Abhay Sinha

Daily Soap Shows Plastic Surgery On Road: क़यामत की जिस रात दुनिया का इंसाफ़ होगा, उस दिन डेली सोप (Daily Soaps) बनाने वाले अलग से लतियाए जाएंगे. काहे कि इनकी अति क्रिएटिविटी अब ऐसा नासूर बन गयी है, जिसका इस पूरे ब्रह्मांड में कहीं इलाज नहीं है. ये ससुरे कभी चांद तोड़ लाते हैं, तो कभी पतंग पर सीरियल के हीरो-हीरोइन को लटका देते हैं.

reactiongifs

फ़ेहरिस्त में ताज़ी चरस तमिल TV  Show रोज़ा (Roza ) ने बोई है. इन्होंने वो कांड किया है, जिसे देखकर आपकी आंखें क़यामत तक तौबा करेंगी.

अब हुआ यूं कि एक औरत को एंबुलेंस से उतारते हुआ दिखाया गया. वो भी बीच सड़क पर. छह-सात लोग उसे घेरे खड़े हैं. इस औरत का वन टू का फ़ोर हो चुका है. मतलब मर चुकी है. मुझे लगा ये नासपीटे लाश को सड़क पर फेंक कर भागने की फ़िराक में होंगे. लेकिन नहीं, अभी तो वो डॉक्टरी पेली जानी थी, जिसे देखकर महर्षि सुश्रुत की आत्मा भी तड़प उठेगी.

Twitter

भाईसाहब, इन ससुरों ने ऑन रोड प्लास्टिक सर्जरी परफ़ॉर्म कर डाली. वो भी प्लास्टिक का मुखौटा लगाकर. मतलब इधर मुंह पर मुखौटा चिपकाया और उधर औरत की शक्ल चेंज.

आप ख़ुद देखिए- (Daily Soap Shows Plastic Surgery On Road)

https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1588391420469030913

मुझे पता है कि इस वक़्त आपकी हलक में गालियां गरारा कर रही होंगी. साथ ही, ये जानने की चुल्ल भी मची होगी कि काहे मरी हुई औरत की प्लास्टिक सर्जरी कर डाली. बस आपकी इसी जिज्ञासु खोपड़ी के चक्कर में तो ऐसे सीरियल बन रहे. चलो कोई नहीं, हम जानकारी की उल्टी से आपकी जिज्ञासा की आग को ठंडा किये देते हैं.

chaibisket

दरअसल, ये पूरी नौटंकी सीरियल की मेन हीरोइन को बचाने के लिए थी. उसे गोली मारी गई थी. अब ये लोग चाहते थे कि दुश्मनों को लगे कि वाक़ई वो मर चुकी है, इसलिए एक लाश की प्लास्टिक सर्जरी कर उसे लीड एक्ट्रेस का चेहरा दे दिया गया.

ख़ैर, इस वीडियो को अब तक आठ लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. जिसने भी ये वीडियो देखा है, वो अपनी आंखों को गुलाब जल से ठंडा करने की कोशिश कर रहा है. आप भी चाहें तो ट्राई कर सकते हैं. (Daily Soap Shows Plastic Surgery On Road)

ये भी पढ़ें: डेली सोप के इस सीन को देखकर ट्विटर भी बौराया हुआ है, समझ नहीं आ रहा कि हंसे या गरियाएं?

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?