जानिए क्यों हर लड़की को लाइफ़ में ‘ये जवानी है दीवानी’ के ‘तरन’ जैसा लड़का चाहिए न कि ‘बनी’ जैसा

Maahi

रणवीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि केकलां स्टारर फ़िल्म ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani) दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इस फ़िल्म की कहानी से लेकर गानों तक फ़ैंस को काफ़ी पसंद आए थे. नैना हो या बनी, अवि हो या अदिति फ़िल्म का हर किरदार आज भी फ़ैंस के दिलों के बेहद क़रीब है. फ़ैंस ने इसके हर किरदार से ख़ुद को काफ़ी रिलेट किया था. लेकिन फ़िल्म में एक किरदार ऐसा भी था जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था. हम ‘तरन’ की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए: सच्ची घटनाओं पर आधारित बॉलीवुड की वो 10 बेहतरीन फ़िल्में, जिन्हें आप OTT पर देख सकते हैं

cinestaan

21वीं सदी के युवाओं को ध्यान में रखकर रची गई इस फ़िल्म कहानी वाकई में युवाओं को काफ़ी पसंद आई थी. ये फ़िल्म कुछ लोगों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे कई बार देखा. फ़िल्म में किसी को बनी का ज़िंदगी को लेकर अलग नज़रिया पसंद आया तो किसी को लाइफ़ को सिंपल बनाने वाली नैना पसंद आई. किसी को मस्तमौला दोस्त अवि पसंद आया, तो दोस्तों को क़रीब लाने वाली अदिति कहां पीछे रहने वाली थी. लेकिन मुझे तरन पसंद आया.

popcornpixel

दरअसल, फ़िल्म में अदिति (कल्कि केकलां) अपने अजीज़ दोस्त अवि (आदित्य रॉय कपूर) को पसंद करती है, लेकिन अपने प्यार का इज़हार कर नहीं पाती. वहीं दूसरी तरफ़ इश्कबाज़ अवि हर वक़्त लड़कियों के पीछे भागता रहता है, लेकिन वो अपने दोस्तों पर जान छिड़कता है. अदिति को अवि का ये रूप ज़रा भी नहीं पसंद. ऐसे में वो अपनी ज़िंदगी में ठहराव के लिए पेशे से इंजीनियर तरन (कुणाल रॉय कपूर) के क़रीब आ जाती है और उससे शादी तक कर लेती है.

popcornpixel

इस फ़िल्म में लोगों को ‘तरन’ का किरदार बेहद पसंद आया था. आज के दौर में हर कोई अपनी ज़िंदगी में ‘तरन’ जैसा दोस्त और हमसफ़र चाहता है, जिसे बनी, नैना, अदिति और अवि की दोस्ती से कोई प्रॉब्लम नहीं है. वो अदिति को चाहता है और उसी से शादी करना चाहता है. भले ही अदिति अपने दोस्तों से कितनी ही क़रीब क्यों ना हो. तरन हमेशा अदिति को स्पेस देना चाहता है उसे खुलकर ज़िंदगी जीने का मौक़ा देता है, ताकि उनका रिश्ता मज़बूत बना रहे.

popcornpixel

आज की मतलबी दुनिया में जहां पुरुष आमतौर पर अपनी प्रेमिका/पत्नी के पुरुष दोस्तों से ईर्ष्या करते हैं, वहीं ‘तरन’ जब पहली बार उनसे मिलता है तो उन्हें भाईयों की तरह लगाता है. दरअसल, वो इस बात से ख़ुश है कि अदिति के दोस्त असल में उसकी परवाह करते हैं और उससे प्यार करते हैं. तरन अपनी होने वाली पत्नी के दोस्तों जितना कूल नहीं है. न ही उसे डांस करना आता, लेकिन लोगों की परवाह बग़ैर वो अपने संगीत में अदिति को ख़ुश करने के लिए टकीला पीकर ‘ऊह ला ला’ गाने पर दिल खोलकर डांस करता है. अदिति को तरन की ये अदा पसंद आ जाती है.

popcornpixel

फ़िल्म के एक सीन में बन्नी देखता है कि अदिति और तरण आपस में लड़ रहे हैं. बनी को लगता है वो इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि तरण को ‘अवि और अदिति’ की दोस्ती नहीं पसंद. लेकिन अदिति अपने दोस्त बन्नी को आश्वस्त कराती है कि वो अवि को शराब और पोकर पर पैसे लुटाने के लिए रोकना चाहती थी. लेकिन तरन उसकी हरकतों को छुपा रहा है. वो दोनों इसलिए झगड़ रहे थे क्योंकि तरण ने ही अवि के 2 लाख रुपये का बिल चुकाया है. दरअसल, तरण ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो नहीं चाहता था कि अदिति, अवि का अपमान करे.

popcornpixel

इस घटना के बावजूद तरन ख़ुद अदिति से माफ़ी मांगता है. इस तरह से तरण ने ये साबित कर दिया कि वो न केवल एक अच्छा इंसान हैं, बल्कि एक अद्भुत दोस्त भी है.

ये भी पढ़िए: प्यार बस प्यार होता है, आज की पीढ़ी की ये 23 बॉलीवुड रोमांटिक फ़िल्में भी यही बता रही हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल