‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ के टीज़र में आयुष्मान खुराना धारा 377 का मसला लेकर आए हैं

Kundan Kumar

पिछले साल ‘शुभ मंगल सावधान’ आई थी और पिछले ही साल कोर्ट ने धारा 377 को निरस्त किया था. इन दोनों ही बातों को ख़ूब चर्चा मिली. इसलिए फ़िल्म निर्माता आनंद एल. राय और अभिनेता आयुष्मान खुराना, इन दोनों को एक थाली में परोसने की तैयारी कर चुके है.  

Snap From YouTube

आयुष्मान की पहचान अलहदा कहानियों को चुनने वाले अभिनेता की है. ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल भी लीक से हट कर होगा. फ़िल्म का नाम होगा ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’.  

Snap From YouTube

फ़िल्म निर्माण का काम शुरू हो चुका है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कास्टिंग अंतिम चरण में है, शूटिंग अगस्त के महीने से शुरू हो जाएगी.  

एक बात जो पक्की है वो ये कि इसकी किहानी संमलैंगिक रिश्ते पर आधारित है और आयुष्मान एक समलैंगिक लड़के का किरदार निभाएंगे और ये एक हास्य फ़िल्म होगी. ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ का अनाउंस्मेंट टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है, जो काफ़ी मज़ेदार है.  

आपको बता दे कि फ़िल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में आयुष्मान का किरदार यौन समस्या से जूझ रहा था.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”