TV के ये सितारें, असल ज़िन्दगी में भी हैं भाई-बहन, कोई है फ़ेवरेट पिता तो कोई है फ़ेवरेट बहू

Sanchita Pathak

टेलीविज़न बोले तो Idiot Box, जिसके बिना बहुत से लोगों का दिन गुज़ारना मुश्किल हैं. ऐसे बहुत से प्राणी भी हैं जिन्हें अपना सीरियल देखे बिना नींद नहीं आती, तो कुछ ऐसे भी Fans हैं जो शो ख़त्म होने का भी शोक़ मनाते हैं.

टेलीविज़न की रंगीन दुनिया में कई भाई-बहन की जोड़ियां भी काम करती हैं. कई बार तो भाई-बहन Equally Famous हो जाते हैं, लेकिन कई बार कोई एक ही शौहरती की काफ़ी ऊंची छलांग लगा पाता है.

टीवी की दुनिया के कुछ किरदार, जो असल ज़िन्दगी में भाई-बहन हैं-

1. मिश्कत वर्मा और मिहिका वर्मा

Celebrity Pix

‘ये हैं मोहब्बतें’ में मिहिका ने काफ़ी प्रभावशाली अभिनय किया था. मिश्कत के लुक्स की तो लड़कियां दीवानी हैं. ‘और प्यार हो गया’ सीरियल से उन्होंने नाम कमाया.

2. पीयूष सहदेव और मेहर विज

महर ने ‘बजरंगी भाईजान’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘लकी…नो टाइम फॉर लव’ जैसी फ़िल्मों और ‘किस देश में है मेरा दिल’, ‘राम मिलाए जोड़ी’जैसे डेली सोप्स में काम किया है. ‘बेहद’,’सपने सुहाने लड़कपन के’ में नज़र आने वाले पीयूष सहदेव उनके रियल लाइफ़ ब्रदर फ़्रॉम सेम मदर हैं.

3. वरुण बडोला और अल्का कौशल

India TV News

‘बनेगी अपनी बात’, ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘कोशिश-एक आशा’, ‘अस्तित्व…एक प्रेम कहानी’ में नज़र आ चुके हैं वरुण. अल्का कौशल ने ‘कुमकुम’, ‘सरोजिनी’, ‘स्वरागिनी’ जैसे सीरियल्स में काम किया है.

4. अयान ज़ुबैर और जन्नत ज़ुबैर रहमानी

Pikore

फूलवा फेम बाल कलाकार जन्नत और जोधा अक़बर में छोटे सलीम का किरदार निभा चुके अयान असल ज़िन्दगी में भाई-बहन हैं.

5. अक्षय डोगरा और रिद्धि डोगरा

HT

रिद्धी डोगरा ने कई सीरियल में काम किया है. ‘मर्यादा… लेकिन कब तक’, ‘सावित्री’ में उन्होंने अपनी ऐक्टिंग स्कील्स का प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में अक्षय डोगरा ने अभिनय किया था.

6. बख्तियार ईरानी और डेलनाज़ ईरानी

Star Sun Folded

बख्तियार ने ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’,’मिले जब हम तुम’ जैसे डेली सोप्स में काम किया था. ‘कल हो ना हो’, ‘हमको दीवाना कर गए’ जैसी फ़िल्मों और ‘यस बॉस’, ‘शरारत’, ‘बा, बहू और बेबी’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी डेलनाज़ ईरानी उनकी रियल लाइफ़ सिस्टर हैं.

7. आलोकनाथ और विनीता मलिक

Glamtainment

बॉलीवुड में कई फ़िल्मे और छोटे पर्दे पर कई सीरियल्स में काम कर चुके आलोकनाथ की बहन हैं विनीता मलिक. वीनिता ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी ज़िन्दगी की’,’काव्यांजलि’ जैसे लोकप्रिय डेली सोप्स में काम किया है.

8. आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक

Youtube

कॉमिडियन क्रुष्णा ने ‘बोल बच्चन’, ‘एंटरटेनमेंट’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है. ‘मायका’, ‘गृहस्थी’, ‘परिचय’ जैसे डेली सोप्स में नज़र आ चुकी आरती, कृष्णा की रियल लाइफ़ सिस्टर हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”