थलापति विजय की ‘Leo’ ने रिलीज़ से पहले कमाए 400 करोड़ रुपये, तोडा जवान, ग़दर, पठान का रिकॉर्ड

Maahi

Leo Pre-Release Box Office Business: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फ़िल्म लियो (Leo) का फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस फ़िल्म का साउथ के मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज ने किया है, जो इससे पहले ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘मास्टर’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुके हैं. थलापति विजय की ये तमिल फ़िल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है.

ये भी पढ़िए: जानिए कौन है ‘चंदू चैंपियन’ जिनकी बायोपिक में लीड रोल निभाने जा रहे हैं कार्तिक आर्यन

livemint

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, थलपति विजय की ‘Leo’ ने रिलीज़ से पहले ही 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फ़िल्म ने ये कमाई सैटेलाइट, डिजिटल, म्यूज़िक और थियेट्रिकल राइट्स बेचकर कमाए हैं. केवल इतना ही नहीं ‘लियो’ ने जवान, ग़दर, पठान का सबसे ज़्यादा एडवांस टिकिट बेचने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. भारत में अब तक फ़िल्म के 1.20 करोड़ टिकट बिक चुके हैं.

timesofindia

थलपति विजय की ‘लियो’ के डिजिटल राइट्स Netflix ने 120 करोड़ रुपये में ख़रीदे हैं. इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं के राइट्स शामिल हैं. वहीं सैटेलाइट राइट्स Sun TV ने 70 करोड़ रुपये में ख़रीदे हैं. जबकि फ़िल्म के म्यूज़िक राइट्स 18 करोड़ रुपये में बिके हैं. हिंदी सैटेलाइट राइट्स के लिए Set Max और GoldMines के बीच जंग छिड़ी है. हिंदी सैटेलाइट राइट्स की प्राइस रेंज 30 करोड़ रुपये के क़रीब बताई जा रही है.

news18

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, थलपति विजय की ‘लियो’ के नॉन थियेट्रिकल राइट्स क़रीब 240 करोड़ रुपये में बिके हैं. वहीं थियेट्रिकल राइट्स से क़रीब 175 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. ये फ़िल्म को ग्लोबल स्तर पर बेचे गए थियेट्रिकल राइट्स से हासिल हुई रकम है. फ़िल्म के ओवरसीज़ राइट्स की मांग क़रीब 50 करोड़ रुपये है. जबकि, तमिलनाडु में फ़िल्म के राइट्स की रकम 75 करोड़ रुपये है. केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से करीब 35 करोड़ रुपये की मांग आ रही है. भारत के अन्य इलाक़ों से 15 करोड़ रुपये की मांग है. इस तरह से फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

timesofindia

इस तमिल एक्शन थ्रिलर फ़िल्म में थलपति विजय के अलावा तृषा, संजय दत्त, अर्जुन और गौतम वासुदेव मेनन बेहतरीन कलाकार नज़र आने वाले हैं.

ये भी पढ़िए: KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल