मिलिए रामाधीर सिंह के उस बेटे से, जिसने अमर कर दिया ‘वासेपुर’ का डायलॉग, ‘बेटा, तुमसे न हो पाएगा’

Akanksha Thapliyal

बेटा, तुमसे न हो पाएगा!

Trafficmug.com

मुझसे अगर कोई पूछे कि Cult Classic का दर्जा पा चुकी अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ने तुम्हें क्या दिया है, तो मैं कहूंगी, ‘बेटा, तुमसे न हो पाएगा’. फ़िल्म में ये लाइन रामाधीर सिंह बने तिग्मांशु धुलिया ने अपने बेटे जेपी सिंह को बोली थी, लेकिन उस दिन के बाद से इस एक डायलॉग को हर किसी ने अपना लिया. हर Situation, हर Problem, किसी भी भसड़ में जब कुछ बोलने को न बचे, तो लोग इस ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल करते हैं.

Pinimg

इस फ़िल्म के साथ जैसे ये डायलॉग अमर हुआ, वैसे ही अमर हो गया तिग्मांशु धुलिया का किरदार, रामाधीर सिंह, लेकिन जिस इंसान या कहूं किरदार के लिए ये डायलॉग बना था, उसके बारे में जानते हैं?

वासेपुर में रामाधीर सिंह के बेटे का किरदार निभाया था सत्यकाम आनंद ने. फ़िल्म में सत्यकाम का रोल ज़्यादा लम्बा नहीं था, लेकिन दिग्गजों की फ़ौज वाली वासेपुर में लोगों को आज भी ये किरदार याद है. इनके बारे में कुछ ढूंढने की कोशिश की, तो ये जल्दी से मिले नहीं. Google से थोड़ी ज़्यादा मदद मांगी, तो नाम सामने आया सत्यकाम आनंद.

फ़िल्म में ये ऐसे दिखे थे:

Satykamanandofficial

असल में ऐसे दिखते हैं:

Boxofficetracker

सत्यकाम आनंद मूलतः बिहार के आरा से हैं. टीचरों की Family से आते हैं, इसलिए ‘नाटक-नौटंकी’ में आना एक सुखद एक्सीडेंट था. इनके ब्लॉग में पढ़ा था कि शहर के अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए इन्हें कॉलेज के प्रिंसिपल, क्लर्क और बाकी लोगों को नाटक कर ये यकीन दिलाना पड़ा कि ये नाटक करते हैं.

वासेपुर के अलावा सत्यकाम आनंद को लोग ‘Recycle Mind’ और ‘Shorts’ में देख चुके हैं.

फिल्मों के अलावा भोजपुरी सिनेमा की छवि सुधारने से जुड़े एक बड़े कैंपेन की शुरुआत सत्यकाम कर चुके हैं. उनका मकसद भोजपुरी सिनेमा में भरे फूहड़पन को ख़त्म करना और रीजनल सिनेमा की ताकत को दुनिया के सामने लाना है.

जिस लगन से सत्यकाम इस काम को कर रहे हैं, उसके लिए बस ये ही कहेंगे, ‘बेटा, तुमसे हो पाएगा’.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”