Bigg Boss 14: चैनल ने नया प्रोमो जारी कर ‘बिग बॉस’ के ऑनएयर होने की तारीख़ की घोषणा कर दी है

Maahi

कलर्स टीवी ने नया प्रोमो जारी कर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के ऑनएयर होने की घोषणा कर दी है. आख़िरकार इस साल का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ 3 अक्टूबर से प्रसारित होने जा रहा है. 

naidunia

चैनल ने ‘बिग बॉस 14’ का नया प्रोमो जारी कर दिया है. ये प्रोमो धांसू है. बोले तो एकदम भाईजान के अंदाज़ वाला. इसमें सलमान ख़ान मास्क पहने नज़र आ रहे हैं. उनके हाथ और पैर जंज़ीरों से बंधे हैं. इन जंज़ीरों को तोड़ते हुए भाईजान कहते हैं- 

‘बोरडम होगा चकनाचूर, टेंशन का उड़ेगा फ़्यूज़, स्ट्रेस का बजेगा बैंड, होपलेसनेस की बजेगी पुंगी. अब सीन पलटेगा क्योंकि ‘बिग बॉस’ देगा 2020 को जवाब’. 

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो जारी करते हुए लिखा, 2020 की हर समस्या को चकनाचूर करने आ गया है बिग बॉस! बिग बॉस 14 ग्रैंड प्रीमियर, 3 अक्टूबर को, शनिवार रात 9 सिर्फ़ कलर्स पर. 

इसके साथ ही चैनल ने हैशटैग के साथ लिखा, अब सीन पलटेगा. ‘बिग बॉस 14’ पूरे हफ़्ते आएगा. ये शो वीक डेज में रात 10.30 बजे आएगा. वीकेंड में रात 9 बजे आएगा. हालांकि, इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के नाम रिवील नहीं किए गए हैं, लेकिन कुछ नाम सामने आ चुके हैं. 

tv9bharatvarsh

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, इस बार ‘बिग बॉस’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा, जैस्मीन भसीन, अली गोनी, ऐजाज ख़ान, सारा गुरपाल, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह, निक्की तम्बोली, निशांत सिंह मलकानी और आकांशा पुरी जैसे टीवी स्टार्स नज़र आने वाले हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”