हमें अपनी फ़िल्मों पर गर्व होना चाहिए, हमारी फ़िल्में हॉलीवुड से कम नहीं हैं: नवाज़ुद्दीन

Sanchita Pathak

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, रमन राघव 2.0, मॉम जैसी बेहतरीन फ़िल्में करने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि कमाई के मामले में वे बॉलीवुड में सबसे आगे हैं.

इंडिया टीवी के शो, ‘आप की अदालत’ में भाग लेते हुए नवाज़ुद्दीन ने कहा,

‘जहां तक एक्टिंग की बात है, तो बॉलीवुड में मैं सबसे ज़्यादा कमाने वाला अभिनेता हूं. मुझे मांगना नहीं पड़ा. फ़िल्ममेकर्स अपने आप ही मुझे पैसे देने लगे.’
India Times

इसके अलावा ‘फैज़ल’ ने ये भी कहा कि पता नहीं क्यों भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड के पीछे पगलाई हुई है.

नवाज़ुद्दीन ने कहा, ‘पता नहीं क्यों हम लोग Inferiority Complex Feel करते हैं. जिसे देखो हॉलीवुड में काम करने को आतुर रहता है. जब दूसरे देशों की फ़िल्में देखते हैं, तो खुद को कम समझने लगते हैं. हमें लगता है कि हमारी फ़िल्में उनके लेवल की नहीं है, लेकिन हमें अपनी फ़िल्मों पर गर्व होना चाहिए. हम बहुत अच्छे कन्टेंट वाली फ़िल्में बना रहे हैं.’

नवाज़ की अगली फ़िल्म ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज़’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इस फ़िल्म में अभिनेत्री बिदिता बाग के साथ उन्होंने कुछ Intimitate Scenes भी दिए हैं.

Bollywood Life

चित्रांग्दा सिंह भी इस फ़िल्म का हिस्सा थीं, पर उन्होंने फ़िल्म बीच में ही छोड़ दी. इस पर नवाज़ुद्दीन ने कहा,

‘आधी फ़िल्म शूट होने के बाद उन्होंने फ़िल्म छोड़ी. डायरेक्टर साहब को कुछ और Kissing Scenes चाहिए थे, पर चित्रांग्दा ने और सीन शूट करने से मना कर दिया और फ़िल्म छोड़ दी.’

नवाज़ुद्दीन ने ये भी बताया कि उन्हें भी Kissing Scene शूट करने में असहजता महसूस होती थी, पर बाद में वे इसके आदी हो गए.

Indian Express

नवाज़ुद्दीन ने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की शूटिंग के दौरान की एक घटना साझा करते हुए बताया,

‘मैं और हुमा एक रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे और वो मुझे नवाज़ भाई कहकर बुला रही थी. उस वक़्त मैंने अनुराग से जाकर कहा था कि वो भाई बोल रही है, सीन कैसे करूं?’

नवाज़ एक बेहतरीन अभिनेता हैं और अपने Versatile Roles के लिए जाने जाते हैं. उनके अभिनय की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है.  

Feature Image Source: The Bridal Box

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”