क़िस्सा: वो विवादित फ़िल्म जिसको इंदिरा गांधी ने समझा अपनी कुर्सी के लिए ख़तरा और करवा दिया बैन

Ishi Kanodiya

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हैं तो आंखों के सामने एक सशक्त महिला का चेहरा ही सामने नहीं आता है बल्कि आपातकालीन दौर का भी काला इतिहास याद बनकर आंखों के सामने छा जाता है. इंदिरा गांधी ने अपने आगे किसी को टिकने नहीं दिया फिर चाहे उसके लिए उन्हें देश में रातों-रात आपातकाल लगाना पड़ा हो या एक फ़िल्म को ही बैन क्यों न करना पड़ा हो. 

tosshub

एक फ़िल्म, जी हां इंदिरा गांधी ने 13 फ़रवरी, 1975 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘आंधी’ पर बैन लगाया था. वजह थी सियासी ख़तरा. आइए, शुरू से करते हैं इस फ़िल्म को लेकर बात. 

फ़िल्म ‘आंधी’ वैसे तो कोई नई तरह के फ़िल्म नहीं थी. फ़िल्म की कहानी एक होटल मैनेजर और राजनेता की बेटी के प्यार के बारे में हैं. जो मिलते हैं, बिछड़ जाते हैं और फिर मिल जाते हैं. जो ख़ास था वो था लीड एक्टर के किरदार का रूप जो बहुत हद तक इंदिरा गांधी से मिलता था जिसकी वजह से फ़िल्म को लेकर इतना बवाल हुआ था. लीड रोल फ़िल्म में सुचित्रा सेन निभा रही थी. 

lallantop

हालांकि, फ़िल्म रिलीज़ के वक़्त बैन नहीं हुई थी. फ़िल्म अच्छे से रिलीज़ हुई. लोगों ने जम कर देखी और सराही भी. क्योंकि फ़िल्म में सुचित्रा का किरदार इंदिरा से इतना मिलता-जुलता था कि आने वाले गुजरात चुनावों में विपक्षी दल ने इस की कुछ क्लिप्स को पॉलिटिकल अजेंडे के तौर पर इस्तेमाल किया. इन क्लिप्स में सुचित्रा को सिगरेट और शराब पीते हुए दिखाया गया था. जिसको विपक्षी दल ने ऐसे परोसा की ये इंदिरा की छवि को दाग लगना शुरू हो गया. इंदिरा अपनी कुर्सी को लेकर कोई भी ख़तरा नहीं उठाना चाहती थी इसलिए उन्होंने फ़िल्म बैन कर दी. ख़ैर, जब 1977 में आपातकालीन हटा तो इस फ़िल्म से भी बैन हट गया था. 

twitter

सालों बाद गुलज़ार ने एक इंटरव्यू में ये बात क़ुबूली थी कि इसका किरदार इंदिरा गांधी से प्रेरित ज़रूर था मगर उसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”