अगर ‘द फकीर ऑफ़ वेनिस’ 9 साल पहले रिलीज़ होती, तो इससे होता फरहान का डेब्यू, फ़िलहाल ट्रेलर देख लो

Akanksha Tiwari

लंबे अरसे के इंतज़ार के बाद फरहान अख़्तर और अन्नू कपूर की फ़िल्म ‘द फकीर ऑफ़ वेनिस’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. पहली बार फरहान अख़्तर और अनु कपूर एक जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएगी.

फ़िल्म में फरहान आदी नाम के एक फ़ोटोग्राफ़र का रोल अदा कर रहे हैं. इटालियन आर्ट गैलरी की मांग पर आदी को ऐसे संत की तलाश है, जो ज़मीन के अंदर रह सके, सिर्फ़ उसका हाथ बाहर हो. आदी की ये तलाश अन्नू कपूर पर आकर ख़त्म होती है. इसके बाद वो अनु कपूर को लेकर वेनिस जाते हैं, जिसके बाद से शुरू होती है फ़िल्म की दिलचस्प कहानी.

‘द फ़कीर ऑफ़ वेनिस’ का निर्देशन आनंद सुरापुर ने किया है. फ़िल्म के निर्माता पुनीत देसाई हैं और संगीत ए.आर रहमान ने दिया है.

October Films India

फ़िल्म मेकर आनंद सुरापुर की इसी फ़िल्म से फरहान 2008 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन ‌फ़िल्म किन्हीं कारणों से डिले हो गई. इसके बाद फरहान को फ़िल्म ‘रॉक ऑन’ से डेब्यू करना पड़ा.

फ़िल्म का ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि फरहान अख़्तर और अन्नू कपूर की फ़िल्म ‘द फकीर ऑफ़ वेनिस’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”