मनोज बाजपेयी ने दिया नए साल का तोहफ़ा, रिलीज़ किया ‘द फै़मिली मैन’ के दूसरे सीज़न का पोस्टर

Abhilash

2019 में अमेज़न प्राइम पर अभिनेता मनोज बाजपेयी की वेबसीरीज़ ‘द फै़मिली मैन’ रिलीज़ हुई थी. 10 एपिसोड वाली ये सीरीज़ दर्शकों को बहुत पसंद आयी थी. सीज़न 1 में एक दिलचस्प कहानी के साथ-साथ मनोज बाजपेयी की लाजवाब एक्टिंग भी देखने को मिली थी. उसके बाद से इस सीरीज़ को चाहने वाले लगातार सीज़न 2 की मांग कर रहे थे.

Twitter/PrimeVideoIN

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनको सीज़न 2 जल्द से जल्द चाहिए था तो आपके लिए नया साल एक ख़ुशख़बरी ले कर आया है. मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया में ‘द फै़मिली मैन’ के दूसरे सीज़न का पोस्टर लॉन्च किया.

पोस्टर के साथ-साथ मनोज बाजपेयी ने कैप्शन लिखा, “बहुत हुआ इंतज़ार. आपके लिए नई ईयर का तोहफ़ा लाये हैं. ज़रा ध्यान से खोलना.” वाकई इस सीरीज़ को चाहने वालों और मनोज बाजपेयी के फैंस के लिए ये किसी तोहफ़े से कम नहीं है. अमेज़न ने अभी तारीख़ को लेकर कुछ नहीं बताया है मगर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि दूसरा सीज़न 12 फ़रवरी को रिलीज़ हो सकता है.

scroll

अब जब तक सीज़न 2 नहीं आ जाता अब तक आप रिवीज़न के लिए पहले सीज़न के 10 दमदार डायलॉग्स पढ़ डालिये.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”