मैं रोज़ इसी रास्ते से जाती हूं और उससे मुलाक़ात होती है….
इस डायलॉग ने फ़िल्म The Girl on the Train का ट्रेलर शुरू होता है और बस यही डायलॉग लगता है फ़िल्म का मूड बताने के लिए. फ़िल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर फ़िल्म है. ये फ़िल्म ब्रिटिश लेखक Paula Hawkins (पौला हॉकिन्स) की 2015 में इसी नाम से आयी क़िताब पर आधारित है. यह किताब इतनी ज़्यादा पसंद की गयी थी कि 2016 में हॉलीवुड में भी एक इसी नाम की फ़िल्म बनी थी.
फ़िल्म का Trailer आगे देख कर पता चलता है कि परणीति मीरा कपूर नाम का एक किरदार निभा रही हैं जो मोबी मेहता (अदिति राव हैदरी) की लाइफ़ से बहुत ज़्यादा प्रभावित हैं. ट्रेलर में एक जगह मीरा कपूर कहती है, “उसके (मोबी मेहता) पास वो सब है जो मैंने खो दिया.”
ट्रेलर में जंगल का एक सीन भी आता है जहां मोबी मेहता का मर्डर हो जाता है. यहां एंट्री होती है कीर्ति कुल्हारी को जो इस मर्डर में इन्वेस्टीगेशन ऑफ़िसर है उन्हें मीरा कपूर की ID जंगल में ही मिलती है. मीरा से जांच पड़ताल होने पर पता चलता है कि उसे भूलने की बीमारी है और उसे उस रात के बार में कुछ भी याद नहीं. अंत में परणीति इस मर्डर केस से ख़ुद ही परेशान हो जाती हैं और इसे सुलझाने में जुट जाती हैं.
ये फ़िल्म 26 फ़रवरी को नेटफ़्लिक्स में रिलीज़ होगी. आप इस सस्पेंस से भरे ट्रेलर को यहां देख सकते हैं: