‘The Girl on the Train’ का ट्रेलर रिलीज़, भूलने की बीमारी और मर्डर के बीच जूझती दिखीं परिणीति चोपड़ा

Abhilash

मैं रोज़ इसी रास्ते से जाती हूं और उससे मुलाक़ात होती है….

इस डायलॉग ने फ़िल्म The Girl on the Train का ट्रेलर शुरू होता है और बस यही डायलॉग लगता है फ़िल्म का मूड बताने के लिए. फ़िल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर फ़िल्म है. ये फ़िल्म ब्रिटिश लेखक Paula Hawkins (पौला हॉकिन्स) की 2015 में इसी नाम से आयी क़िताब पर आधारित है. यह किताब इतनी ज़्यादा पसंद की गयी थी कि 2016 में हॉलीवुड में भी एक इसी नाम की फ़िल्म बनी थी.

youtube

फ़िल्म का Trailer आगे देख कर पता चलता है कि परणीति मीरा कपूर नाम का एक किरदार निभा रही हैं जो मोबी मेहता (अदिति राव हैदरी) की लाइफ़ से बहुत ज़्यादा प्रभावित हैं. ट्रेलर में एक जगह मीरा कपूर कहती है, “उसके (मोबी मेहता) पास वो सब है जो मैंने खो दिया.”

youtube

ट्रेलर में जंगल का एक सीन भी आता है जहां मोबी मेहता का मर्डर हो जाता है. यहां एंट्री होती है कीर्ति कुल्हारी को जो इस मर्डर में इन्वेस्टीगेशन ऑफ़िसर है उन्हें मीरा कपूर की ID जंगल में ही मिलती है. मीरा से जांच पड़ताल होने पर पता चलता है कि उसे भूलने की बीमारी है और उसे उस रात के बार में कुछ भी याद नहीं. अंत में परणीति इस मर्डर केस से ख़ुद ही परेशान हो जाती हैं और इसे सुलझाने में जुट जाती हैं.  

twitter/NetflixIndia

ये फ़िल्म 26 फ़रवरी को नेटफ़्लिक्स में रिलीज़ होगी. आप इस सस्पेंस से भरे ट्रेलर को यहां देख सकते हैं:

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”