The Great Indian Laughter Challenge Show Host: परिज़ाद कोलाह! इंडियन टेलीविज़न का वो ख़ूबसूरत चेहरा जो एक दौर में हर भारतीय की आंखों के सामने होता था. लेकिन आज फ़ैंस इस चेहरे को भूल चुके हैं. पेरिज़ाद कोलाह एक समय इंडियन टेलीविज़न की प्रमुख होस्ट हुआ करती थीं. बॉलीवुड अवॉर्ड फ़ंक्शन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स के इंटरव्यू तक, हर जगह पेरिज़ाद ही होस्ट के तौर पर नज़र आती थीं. पेरिज़ाद को मशहूर बनाने का काम ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ शो ने किया था. लेकिन इंडियन टेलीविज़न का वो चमकता चेहरा आज फ़िल्मी दुनिया से बेहद दूर जा चुका है.
ये भी पढ़िए: पेश है बॉलीवुड को वो इकलौता अभिनेता, जो दे चुका है सबसे ज़्यादा 180 फ़्लॉप फ़िल्में
बॉलीवुड एक्ट्रेस और होस्ट परिज़ाद कोलाह (Parizad Kolah) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. इसके बाद वो 2000s में Ten Sports के एक ‘स्पोर्ट्स शो’ की होस्टिंग से मशहूर हुईं. परिज़ाद कोलाह ने इसके बाद कई टीवी और फ़िल्म शो भी होस्ट किये. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख़ खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स का इंटरव्यू भी लिये.
परिज़ाद कोलाह (Parizad Kolah) ने साल 2003 में सूरज बड़जातिया की ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ फ़िल्म से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2005 में उन्होंने ‘स्टार वन’ के सुपरहिट शो The Great Indian Laughter Challenge की होस्टिंग की. इस शो ने परिज़ाद को घर-घर में मशहूर कर दिया था. इस शो में कपिल शर्मा, सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव, चन्दन प्रभाकर, गुग्गी, प्रकाश फ़ौज़दार सरीखे कॉमेडियन होने के बावजूद दर्शकों को केवल परिज़ाद का इंतज़ार होता था.
परिज़ाद कोलाह जिस ख़ूबसूरत अंदाज़ में होस्टिंग करती थीं और कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस करती थीं वो फ़ैंस को बेहद पसंद आता था. उन्होंने इस शो के कई सीज़न की होस्टिंग की. इस शो की वजह से परिज़ाद टीवी इंडस्ट्री में काफ़ी मशहूर हो गई और दिसंबर 2005 में उन्होंने नवरोज़ मार्शल से शादी कर अपने चाहने वालों का दिल तोड़ दिया. उनके पति साइमंड्स-मार्शल लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. आज इस कपल के दो बच्चे हैं.
अब क्या कर रही हैं परिज़ाद कोलाह
परिज़ाद कोलाह शादी के बाद साल 2010 में डीजे अकील के म्यूज़िक वीडियो ‘कह दूं तुम्हें या चुप रहूं’ में नज़र आईं. इसके बाद वो Zoom TV के शो Filmy Fever की होस्ट बनीं. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन सरीखे कई बॉलीवुड स्टार्स के इंटरव्यू लिये. परिज़ाद ने साल 2018 में Vogue के She’s Mercedes शो को भी होस्ट किया. इसके बाद साल 2022 में Lifestyle Asia शो को भी होस्ट किया.
परिज़ाद कोलाह (Parizad Kolah) आज फ़िल्मों, टीवी शो और मॉडलिंग से तो दूर हैं, लेकिन अपने पहले प्यार होस्टिंग से अब भी जुड़ी हुई हैं.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन? पहले था नक्सली, फिर किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार