The Kashmir Files: जानिए अनुपम खेर सहित फ़िल्म के इन 6 मुख्य कलाकारों ने कितनी फ़ीस ली है

Nripendra

The Kashmir Files Cast Fees: विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ (The Kashmir Files) ने सिर्फ़ स्टोरी नहीं, बल्कि कमाई को लेकर भी इतिहास बना दिया है. 11 मार्च को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने 12 दिनों में 190 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है. बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में कई दर्शकों को जानने की इच्छा हो सकती है कि फ़िल्म के मुख्य कलाकारों को कितनी फ़ीस (The Kashmir Files Cast Fees) दी गई है. इस आर्टिकल में हम आपको यही जानकारी देने जा रहे हैं. 

बता दें कि ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ 1990 में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को निकाले जाने और उनका कत्लेआम करने की घटना पर आधारित है. इसमें घटना की पूरी सच्चाई बताने की कोशिश की गई है. हालांकि, फ़िल्म को लेकर दर्शकों में दो तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, एक पक्ष, तो दूसरी विरोधी.   

आइये, अब लेख में सीधा बढ़ते हैं और जानते हैं कि ‘द कश्मीरी फ़ाइल्स’ के कलाकारों को फ़िल्म के लिए कितनी-कितनी फ़ीस (The Kashmir Files Cast Fees) दी गई है. 

 1. अनुपम खेर  

thequint

The Kashmir Files Cast Fees : ‘द कश्मीरी फ़ाइल्स’ फ़िल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर अनुपम खेर के किरदार ने काफ़ी ज़्यादा दर्शकों को आकर्षित करने का काम किया है. फ़िल्म में उन्होंने ‘पुष्कर नाथ पंडित’ की भूमिका निभाई है. वैस बता दें कि अनुपम खेर ख़ुद एक कश्मीर पंडित हैं और उनका परिवार भी 1990 की घटना का शिकार हुआ था. वहीं, माना जा रहा है कि इस फ़िल्म के लिए अनुपम खेर ने 1 करोड़ रुपए चार्ज़ किए हैं.  

2. मिथुन चक्रवर्ती  

youtube

‘द कश्मीरी फ़ाइल्स’ में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ़ हो रही है. फ़िल्म में उन्होंने IAS ब्रह्म दत्त का रोल निभाया है. वहीं, कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म के लिए उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए फ़ीस ली है. 

3. पल्लवी जोशी  

youtube

The Kashmir Files Cast Fees : इस फ़िल्म में एक्ट्रेस पल्लवी जोशी भी नज़र आई हैं, जो कि फ़िल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी हैं. पल्लवी जोशी इस फ़िल्म में राधिका मेनन के रोल में हैं, जो कि दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर निवेदिता का असल किरदार है. वहीं, माना जा रहा है कि इस फ़िल्म के लिए पल्लवी जोशी ने 50-70 लाख के बीच फ़ीस ली है. 

ये भी पढ़ें: सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ के वो 7 क़िरदार, जिन्होंने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया  

4. दर्शन कुमार  

youtube

इस फ़िल्म में एक्टर दर्शन कुमार भी नज़र आए हैं, जो मैरी कॉम, आश्रम (वेब सिरीज़), तेरे नाम जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. ‘द कश्मीरी फ़ाइल्स’ में उन्होंने ‘कृष्णा पंडित’ के रोल में नज़र आए हैं. इनका किरदार जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया से इंस्पायर्ड है. वहीं, माना जा रहा है इस फ़िल्म के लिए एक्टर दर्शन कुमार ने क़रीब 45 लाख रुपए (Fees of The Kashmir Files Actors) चार्ज़ किए हैं.

5. मृणाल कुलकर्णी  

youtube

इस फ़िल्म में एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी, लक्ष्मी दत्त के रोल में हैं और उन्होंने इस फ़िल्म के लिए क़रीब 50 लाख फ़ीस ली है. 

ये भी पढ़ें: सिर्फ़ अनुपम खेर ही नहीं, इन 8 फ़ेमस बॉलीवुड एक्टर्स का नाम भी ‘कश्मीरी पंडितों’ की सूची में है  

6. पुनीत इस्सर 

imdb

The Kashmir Files Cast Fees : ‘द कश्मीरी फ़ाइल्स’ में एक्टर पुनीत इस्सर डीजीपी हरी नारायण के रोल में हैं और माना जा रहा है कि इस फ़िल्म के लिए उन्होंने 50 लाख फ़ीस ली है.  

7. विवेक अग्निहोत्री  

scroll

वहीं, कश्मीरी फ़ाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्रिहोत्री की बात करें, तो उन्होंने इस फ़िल्म को बनाने के लिए क़रीब 1 करोड़ रुपए चार्ज़ किए हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”