छोड़ दी थी पढ़ाई…हॉरर फ़िल्म से हुई फ़ेमस, जानिए कौन हैं ‘The Kerala Story’ की एक्टर अदा शर्मा

Nikita Panwar

The Kerala Story Actor Adah Sharma Profiling: फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी (The Kerala Story)’ काफ़ी चर्चा में चल रही है. ट्रेलर से लेकर फ़िल्म की रिलीज़ तक, इस फ़िल्म ने ‘बवाल’ मचा दिया है. कहीं ये फ़िल्म बैन हो रही है तो कहीं, टैक्स फ्री. इन विवादों के बीच इस फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Actor Adah Sharma) भी काफ़ी पॉपुलर हो रही हैं. कमाल की अदाकारी करने वाली अदा ने बहुत सी फ़िल्मों में काम किया है. साथ ही वो एक प्रोफ़ेशनल डांसर भी हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अदा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं. (Adah Sharma Biography)

ये भी पढ़ें: The Kerala Story: विवादों के बीच रिलीज़ हई ‘द केरल स्टोरी’, Twitter पर मिल रहे ऐसे रिएक्शंस

फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा ( The Kerala Story Actor Adah Sharma In Hindi)

https://www.instagram.com/p/Cr7tiDFrti2/
Instagram
https://www.instagram.com/p/CpmspT7LNTD/

Adah Sharma Village: 31 वर्षीय अदा का जन्म मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. लेकिन उनका होम टाउन केरल में है. उनके पिता इंडियन मर्चेंट नेवी में कैप्टन रह चुके हैं. वहीं उन्होंने स्कूलिंग मुंबई के Auxilium Convent High School से पूरी की थी.

अदा विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1920’ से पॉपुलर हुई थी

Twitter
Midday

Adah Sharma Movies

क्या आपको विक्रम भट्ट की फ़िल्म ‘1920‘ याद है? इस फ़िल्म में अदा ने लिसा सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था. उस फ़िल्म के कुछ सीन्स बहुत फ़ेमस हुए. उसके बाद अदा को ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. अदा सिर्फ़ 16 साल की थीं, जब उन्होंने इस फ़िल्म में काम किया था. बता दें कि अदा बॉलीवुड ही नहीं बल्कि बहुत सी साउथ की फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. (Adah Sharma Films)

कथक डांस में ग्रेजुएशन पूरी की है

https://www.instagram.com/reel/CpcxscdNl8z/
Google

अदा को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. इसी वजह से उन्होंने 12th के बाद पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई के नटराज गोपी कृष्णा कथक डांस एकडेमी से कथक में ग्रेजुएशन पूरी की. वो जिम्नास्टिक में भी माहिर हैं. जिसका सबूत आपको उनकी फ़िल्म ‘कमांडो 2 और 3’ में देखने को मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्यों हो रही है फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ को बैन करने की मांग? जानिए क्या है पूरा विवाद

करियर की शुरुआती समय में REJECT भी हो चुकी हैं

https://www.instagram.com/p/CqNUe0srM3g/

अदा कमाल की एक्टिंग करती हैं. ये उन्होंने बहुत सी फ़िल्मों में साबित कर दिया है. लेकिन एक आउटसाइडर होने की वजह से उन्हें भी फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत कुछ झेलना पड़ा, यहां तक कि आख़िरी समय पर उन्हें बदल भी दिया गया था.

https://www.instagram.com/p/Cp2TbcBt52b/

उन्होंने बताया, “हां, मेरे करियर के शुरुआती दौर में मुझसे कहा गया था कि ‘तुम अच्छी नहीं दिखती हो’ और मैंने इसे अपने दिल पर ले लिया. धीरे-धीरे मुझे पता लगा कि अगर वो मुझे Reject करना चाहते हैं, तो वो मुझे Reject कर देंगे चाहे मैं कैसी भी दिखूं. लेकिन अगर मैं किसी रोल के लिए फिट हूं और मुझमें कोई कमी है तो भी वो मुझे प्रोजेक्ट के लिए बुलाएंगे”

आपको अदा की अदा कैसी लगी?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल