Adah Sharma Movies: इन दिनों ‘The Kerala Story’ की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा काफ़ी चर्चा में हैं. यूं तो उन्होंने साल 2008 में बॉलीवुड फ़िल्मों में डेब्यू किया था, मगर उन्हें ‘द केरला स्टोरी’ से पहले इतना फ़ेम नहीं मिला. अपने 15 साल के फ़िल्मी करियर में अदा ने हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फ़िल्मों में काम किया है. आज अदा शर्मा का 31वां जन्मदिन (Adah Sharma Birthday) है. ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं उनकी कुछ मूवीज़ और क़िरदारों पर, जिन्हें आप देख सकते हैं. (Adah Sharma Best Roles)
The Kerala Story Actor Adah Sharma Movies And Best Roles
1. 1920
अदा शर्मा ने साल 2008 में फ़िल्म 1920 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये एक हॉरर फ़िल्म थी, जिसमें उन्होंने लीज़ा सिंह राथौड़ का दमदार रोल निभाया था. इस फ़िल्म के लिए अदा को बेस्ट फ़ीमेल डेब्यूट का अवॉर्ड भी दिया गया था.
2. हंसी तो फंसी
‘हंसी तो फंसी’ साल 2014 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म थी. विनिल मैथ्यू निर्देशित इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के साथ अदा शर्मा ने भी काम किया. उन्होंने करिश्मा सोलंकी नाम का क़िरदार निभाया था.
3. हार्ट अटैक
हार्ट अटैक 2014 में बनी एक तेलुगु भाषा की फ़िल्म है. इसमें अदा ने तेलुगु अभिनेता नितिन के साथ काम किया था. ये फ़िल्म एक लव स्टोरी है, जिसमें अदा ने हयाती नाम की लड़की का रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फ़िल्म ने 40 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
4. सन ऑफ़ सत्यमूर्ति
साल 2015 में अदा शर्मा ने ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन के साथ ‘सन ऑफ़ सत्यमूर्मि’ में काम किया था. ये भी तेलुगु भाषा की फ़िल्म थी और काफ़ी हिट साबित हुई. इस फ़िल्म को ‘मास एंटरटेनर’ बताया गया था. अदा ने फ़िल्म में पल्लवी का क़िरदार निभाया था.
5. राणा विक्रम
दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के साथ अदा शर्मा ने साल 2015 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘राणा विक्रम’ में काम किया था. ये कन्नड़ भाषा की एक क्राइम-थ्रिलर मूवी थी. अदा ने पारू का क़िरदार निभाया था.
6. कमांडो 2
2017 में रिलीज़ हुई कमांडो 2 में अदा शर्मा ने भवानी रेड्डी नाम की पुलिस ऑफ़िसर का रोल निभाया था. फ़िल्म में उन्होंने गज़ब के स्टंट भी किए थे. वो विद्युत जामवाल को कड़ी टक्कर देती नज़र आई थीं.
7. कमांडो 3
2019 में कमांडो की तीसरी किस्त आई थी. इस फ़िल्म में भी अदा ने भवानी रेड्डी का ही क़िरदार निभाया था. शायद अदा के जिमनास्टिक हुनर को देख कर ही निर्माताओं ने उन्हें कमांडो सीरीज़ का हिस्सा बना लिया.
8. बायपास रोड
2019 में रिलीज़ हुई बायपास रोड एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी थी. फ़िल्म में अदा शर्मा ने राधिका का रोल प्ले किया था. उनके साथ नील नितिन मुकेश, गुल पनाग जैसे एक्टर थे. इस फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ हुई थी. अगर आप सस्पेंस थ्रिलर देखना पसंंद करते हैं तो फिर ये फ़िल्म आपको काफ़ी अच्छी लगेगी.
9. सेल्फ़ी
अक्षय कुमार और इमराश हाशमी स्टारर सेल्फ़ी में अदा शर्मा ने भी काम किया है. उन्होंने मीरा का क़िरदार निभाया है. इस फ़िल्म के ह्यूमर की काफ़ी तारीफ़ें हुई हैं.
10. द केरला स्टोरी
सबसे आख़िर और सबसे ज़्यादा सुर्खियों में ‘द केरला स्टोरी’. केरल की तीन लड़कियों की लाइफ़ को दिखाया गया है. इन्हीं तीन लड़कियों में से एक की भूमिका में अदा शर्मा दिखाई दे रही हैं. उन्होंने एक हिंदू महिला शालिनी उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाई है, जिसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जाता है.
ये भी पढ़ें: महंगी कारों की शौक़ीन हैं ‘The Kerala Story’ की एक्टर अदा शर्मा, जानिए उनकी Net Worth