सोनी टीवी के मशहूर ‘द कपिल शर्मा शो’ पर इस हफ़्ते 90 के दशक के सुपरहिट सीरियल ‘महाभारत’ के स्टार्स शो में चार चांद लगाने के लिए आ रहे हैं. कपिल शर्मा ने ख़ुद ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी है.
बात दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में ‘महाभारत’ की पूरी कास्ट के साथ शूटिंग की है. ये एपिसोड 27 सितंबर को टेलीकास्ट होगा. इस दौरान ‘महाभारत’ से अर्जुन (फ़िरोज़ ख़ान), कृष्णा (नितीश भारद्वाज), युधिष्ठिर (गजेंद्र चौहान), दुर्योधन (पुनीत इस्सर) और शकुनि मामा (गुफ़ी पेंटल) इस शो पर नज़र आएंगे.
हाल ही में शो के होस्ट कपिल शर्मा ने इस एपिसोड को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें कपिल फ़ैंस से सवाल कर रहे हैं.
इस दौरान ट्वीट के जवाब में फ़ैंस ने कपिल से कई सवाल किए-
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान दर्शकों की भारी मांग के बाद दूरदर्शन ने 90’s के मशहूर टीवी सीरियल ‘रामायण’ को री-टेलीकास्ट किया था. ‘रामायण’ पहले की तरह इस बार भी सुपरहिट रहा.
कपिल शर्मा के ट्वीट के जवाब में ही सही अब फ़ैंस ‘महाभारत’ को भी री-टेलीकास्ट करने की मांग कर रहे हैं.