कुछ दिनों पहले ही राजकुमार राव की फ़िल्म ‘Trapped’ का ट्रेलर आया था. 17 मार्च को रिलीज़ हो रही फ़िल्म कहानी है एक ऐसे आदमी की, जो मुंबई की एक ऊंची बिल्डिंग के अपार्टमेंट में बंद हो जाता है. उसके पास न खाना है, न पानी है और न ही बिजली.
ट्रेलर देख कर ये तो साफ़ हो गया कि फ़िल्म में पावरपैक्ड Performance होने वाली है. इस तरह के सब्जेक्ट्स पर बॉलीवुड में कोई ख़ास फ़िल्म नहीं बनी है, इसलिए Trapped से काफ़ी उम्मीदें भी हैं.
एक अपार्टमेंट में कोई आदमी कितने दिनों तक बंद रह सकता है… वो चीख रहा है, चिल्ला रहा है… लोगों को हेल्प के लिए बुला रहा है… और उसकी मदद के लिए कोई नहीं आता. वो ऐसे में क्या खाता है, कैसे रहता है, उसके दिमाग़ में क्या चल रहा है… वो सब है Trapped में.
इस तरह की फ़िल्मों की सफ़लता बहुत हद तक एक्टर के अभिनय और डायरेक्टर की सोच पर निर्भर करती है. राजकुमार ने फ़िल्म में नेचुरल दिखने के लिए कई दिनों तक सिर्फ़ ब्लैक कॉफ़ी, गाजर और सिर्फ़ पानी पिया. फ़िल्म में एक सीन आता है, जब राजकुमार अपने खून से ‘HELP ‘ लिख रहे होते हैं. इस सीन के लिए राजकुमार ने सच में अपनी उंगली काटी.
फ़िल्म से जुड़ी और भी कई बातें हैं, जिन्हें आप Trapped की मेकिंग के इस वीडियो में देख सकते हैं: