जीतू भइया से लेकर मीणा तक Kota Factory के किरदारों को जीने वाले एक्टर्स की उम्र जानना चाहते हो?

Kratika Nigam

Netflix की वेब सीरीज़ कोटा फ़ैक्ट्री (Kota Factory) के दोनों पार्ट तो देख लिए ही होंगे. इसमें आपने देखा था कैसे IIT-JEE छात्रों को कोचिंग और घर वालों की तरफ़ से मुश्किलों से गुज़रना पड़ता है. कोचिंग में होने वाली धांधली और छात्रों के संघर्ष की कहानी ‘कोटा फ़ैक्ट्री’ कमाल की सीरीज़ है. इस वेब सीरीज़ ने जीतू भइया जैसे टीचर्स की मांग बढ़ा दी. हर स्टूडेंट जीतू भइया जैसा ही टीचर चाहता है. 

Kota Factory के हर किरदार को भली-भांति जानते होंगे, लेकिन आज इन किरदारों को जीने वाले कलाकारों की असली उम्र भी जान लो:

ये भी पढ़ें: उम्र केवल एक नंबर है, अपनी Fitness से इस बात को साबित कर रहे हैं बॉलीवुड के ये 13 एक्टर्स

1. जितेंद्र कुमार, 31 साल

डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर में से एक हैं जितेंद्र कुमार. इन्होंने ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ में अमन त्रिपाठी, ‘पंचायत’ में अभिषेक त्रिपाठी का किरदार कमाल का निभाया है. अब TVF की कोटा फ़ैक्ट्री सीज़न 1 और 2 में जीतू भैया के रूप में सबका दिल जीत लिया. जितेंद्र जब IIT खड़गपुर में पढ़ रहे थे, तब उन्हें TVF के एक राइटर ने देखा था और जब उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया तो उन्हें कोटा फ़ैक्ट्री ऑफ़र की.

businessworld

2. रंजन राज, 27 साल

रंजन राज ने कोटा फ़ैक्ट्री में बालमुकुंद मीणा का किरदार निभाया है, जो सबको ख़ूब पसंद आया. रियल लाइफ़ में भी रंजन राज IIT प्रवेश परीक्षा दे चुके हैं.

vanitystardom

3. मयूर मोरे, 26 साल

शो में वैभव पांडे का किरदार निभाने वाले मयूर मोरे ने अभिनय की शुरुआत 2014 की फ़िल्म फटाक से की. साथ ही मयूर फ़िल्म ‘उमरिका’, अंडर माय बुर्क़ा’, ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम’, ‘टिकली’ और ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में भी नज़र आ चुके हैं. फ़िल्मों के अलावा इन्होंने टीवी शो क्राइम पेट्रोल में भी काम किया है.


ये भी पढ़ें: कोटा फ़ैक्ट्री वेब सीरीज़ Black and White क्यों बनाई गई है, जानना चाहते हो?

failurebeforesuccess

4. आलम ख़ान, 22 साल

आलम ख़ान ने शो में उदय गुप्ता की भूमिका निभाई है. आलम ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में डांसिंग रियलिटी शो चक धूम धूम से की थी. इसके अलावा 2012 में शो ‘छोटे मियां’ में दूसरे स्ठान पर रहे थे. इसके अलावा आलम ने ‘चमन बहार’ और ‘लाखों में एक’ में भी काम किया है. 

blogspot

5. एहसास चन्ना, 22 साल

कोटा फ़ैक्ट्री में शिवांगी राणावत का किरदार निभाने वाली एहसास चन्ना एक जाना माना नाम है. इन्होंने अभिनय करियर की शुरुआत बहुत छोटी सी उम्र से की थी. एहसास ने ‘वास्तु शास्त्र’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘फूंक’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है. इसके अलावा ‘ग़ुमराह: एंड ऑ़फ इनोसेंस’, ‘सावधान इंडिया’, ‘देवों के देव…महादेव’, ‘एमटीवी बिग एफ़’, ‘सीआईडी’ और ‘गर्ल्स हॉस्टल’ जैसे सीरियल्स और वेब सीरीज़ में भी काम किया है.

assettype

6. उर्वी सिंह, 19 साल

उर्वी सिंह ने TVF की कोटा फ़ैक्ट्री के सीज़न 1 और 2 में मीनल पारेख का किरदार निभाया. उर्वी शो ‘बटरफ़्लाइज़’ और ‘हमारी बहू सिल्क’ के साथ-साथ कई विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी हैं.

media-amazon

7. रेवती पिल्लई, 19 साल

रेवती पिल्लई कभी भी अभिनय की दुनिया में नहीं उतरना चाहती थीं. इसके बावजूद इन्होंने वर्तिका रतावल की भूमिका में शानदार काम किया. रेवती, ‘ये मेरी फ़ैमिली’ में भी नज़र आ चुकी है.

wp

कोटा फ़ैक्ट्री के डायरेक्टर राघव सुब्बू ने बताया, कोटा की लाइफ़ काफ़ी स्लो है वहां बच्चे हमेशा पढ़ते ही रहते हैं. इसीलिए हमने शो की स्टोरी को स्लो रखा है ताकि कोटा की झलक इस शो में दिखे.

आपको ये भी पसंद आएगा
भारतीयों ने सबसे ज़्यादा देखी है ये वेब सीरीज़, Sacred Games का नाम तो टॉप 10 में भी नहीं
सोशल मीडिया पर मशहूर है ये डॉक्टर, मेड इन हेवन 2 में ट्रांसजेंडर के रोल के लिए हैं चर्चा में
‘कोहरा’ और ‘असुर’ फ़ेम, बरुण सोबती की इन 24 फ़ोटोज़ में उनकी ज़िंदगी और किरदारों की झलकियां है
‘कालकूट’ से लेकर ‘कोहरा’ तक, ये हैं 2023 के सेकेंड हाफ़ की 8 मोस्ट अवेटेड Movies और Web Series
Mirzapur 3: मिर्ज़ापुर-3 की शूटिंग ख़त्म, बेताब फ़ैंस जान लें इसकी कहानी और इससे जुड़ी खास बातें
‘Blind’ से लेकर ‘IB 71’ तक, जुलाई में रिलीज़ होंगी ये 7 सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म और वेब सीरीज़