‘शास्त्री जी को किसने मारा?’, ये सवाल पूछ रहा है The Tashkent Files का ट्रेलर

Kundan Kumar

11 जनवरी, 1966 को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु संदेहास्पद हालातों में उज़बेकिस्तान के ताशकन्द में हुई थी. 

Snap From YouTube

उस ‘संदेहास्पद स्थिति’ के आधार पर ही विवेक अग्निहोत्री ने एक फ़िल्म बनाई है जिसका नाम है ‘The Tashkent Files’. फ़िल्म की कहानी एक जांच कमेटी के सहारे आगे बढ़ती है, जो वर्तमान समय में पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की जांच करती है. ट्रेलर में लाल बहादुर शास्त्री के साथ-साथ सुभाष चंद्र बोस की मौत की गुत्थी का ज़िक्र भी है. 

Snap From YouTube

विवेक अग्निहोत्री ने इससे पहले हेट स्टोरी, Buddha In A Traffic Jam, चॉकलेट आदि फ़िल्में डायरेक्ट की हैं, राजनैतिक पृष्ठभूमि पर बनी ये इनकी दूसरी फ़िल्म है. 

इस फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नशरुदीन शाह, पंकज त्रिपाठी, मंदीरा बेदी जैसे मंझे हुए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे. इसकी रिलीज़ डेट 12 अप्रैल रखी गई है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”