11 जनवरी, 1966 को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु संदेहास्पद हालातों में उज़बेकिस्तान के ताशकन्द में हुई थी.
उस ‘संदेहास्पद स्थिति’ के आधार पर ही विवेक अग्निहोत्री ने एक फ़िल्म बनाई है जिसका नाम है ‘The Tashkent Files’. फ़िल्म की कहानी एक जांच कमेटी के सहारे आगे बढ़ती है, जो वर्तमान समय में पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की जांच करती है. ट्रेलर में लाल बहादुर शास्त्री के साथ-साथ सुभाष चंद्र बोस की मौत की गुत्थी का ज़िक्र भी है.
विवेक अग्निहोत्री ने इससे पहले हेट स्टोरी, Buddha In A Traffic Jam, चॉकलेट आदि फ़िल्में डायरेक्ट की हैं, राजनैतिक पृष्ठभूमि पर बनी ये इनकी दूसरी फ़िल्म है.
इस फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नशरुदीन शाह, पंकज त्रिपाठी, मंदीरा बेदी जैसे मंझे हुए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे. इसकी रिलीज़ डेट 12 अप्रैल रखी गई है.