जानिए कॉमेडी फ़िल्म हंगामा का ‘भोलू’ आज कहां हैं और क्या कर रहा है

Ishi Kanodiya

2003 में आई कॉमेडी फ़िल्म(Bollywood Film) ‘हंगामा; ग़ज़ब हिट हुई थी. फ़िल्म की कॉमिक टाइमिंग इतनी परफ़ेक्ट है कि आज भी देखो तो हंसी आ जाती है. फ़िल्म में आपको कॉमेडी कॉन्टेंट अपार मिलेगा. हीरो- हीरोइन से लेकर विलन तक इस फ़िल्म में सभी नामी चेहरे थे. मगर फ़िल्म में एक साइड करैक्टर ऐसा भी था जिस के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. हम बात कर रहे हैं दूध वाले उर्फ़ कमिशन खोर ‘भोलू’ की. आया याद? 

 ये भी पढ़ें: विवाह फ़िल्म की ‘छोटी’ तो याद ही होगी, जानिए वो आजकल कहां है और क्या कर रही है 

hotstar/screenshot

अब तो याद आ ही गया होगा. चलिए आपको बताते हैं कि ये खान है आजकल और क्या कर रहा है? 

भोलू का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम अमीन गाज़ी है. अमीन मुंबई(Mumbai) में ही पैदा हुआ वहां पढ़े और छोटी सी ही उम्र में फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया. उनकी पहली फ़िल्म ‘लगान’ थी जिसमें उन्होंने टीपू का किरदार निभाया था. फ़िल्म कितनी हिट हुई थी ये हम सब को पता है. 

scoopwhoop

इसके बाद अमीन ने ‘मातृभूमि: ए नेशन विदाउट वीमेन’, ‘हंगामा’, ‘खेले हम जी जान से’ जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है. अमीन ने POGO चैनल पर Cambala Investigation Agency नाम का एक शो किया था वो भी काफ़ी प्रसिद्ध हुआ था. 

यही नहीं, वो जल्द ही गैंगस्टर विकास दुबे पत्र बन रही फ़िल्म ‘हनक’ में भी दिखाई देंगे. 

 ये भी पढ़ें: जानिए फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में रीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आजकल क्या कर रही हैं 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”