Then & Now की इन फ़ोटोज़ में देखिये 2006 के शो ‘Left Right Left’ के ये 14 स्टार्स अब कैसे दिखते हैं

Kratika Nigam

Left Right Left Then And Now: Sab TV का शो लेफ़्ट राइट लेफ़्ट याद है, जिसमें आर्मी कैटेड की कहानी थी. ये एक ऐसा शो था जिसमें रोमांस, ग़ुस्सा, देशभक्ति सबकुछ एक बैलेंस में दिखाया गया था. इस शो ने कई न्यूकमर को स्टार बना दिया. 2006 में आए इस शो में कई ऐसे मुद्दों को दिखाया गया जिन पर लोग बात नहीं करते थे, जैसे आर्मी में महिलाओं का होना. इस शो ने अपने हल्के-फुल्के अदाज़ से बारी बातों को लोगों तक पहुंचाया था.

Image Source: toiimg

आइए जानते हैं आज शो लेफ़्ट राइट लेफ़्ट के सभी किरदार कैसे दिखते हैं और क्या कर रहे हैं (Left Right Left Then And Now)

ये भी पढ़ें: मालगुडी डेज़ के स्वामी सहित देखिये कितना बदल गए हैं दूरदर्शन के दौर वाले इस सीरियल के कलाकार

1. राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal)

राजीव ने शो में कैप्टन राजवीर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई थी. शो के बाद, उन्होंने अन्य टीवी शो किए और आमिर, शैतान, टेबल नंबर 21 जैसी कुछ बॉलीवुड फ़िल्मों का भी हिस्सा रहे. राजीव ने कई वेबसीरीज़ भी की हैं. आज राजीव खंडेलवाल एक जाना-माना नाम हैं.

2. हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)

हर्षद ने अपने करियर की शुरुआत ममता सीरियल से की थी, लेकिन उन्हें घर-घर पहचान लेफ़्ट राइट लेफ़्ट में कैडेट अली बेग़ के किरदार से मिली. इसके अलावा, इन्होंने सीरियल बेपनाह किया है और अब वो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नज़र आ रहे हैं.

3. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

अर्जुन ने लेफ़्ट राइट लेफ़्ट में कैडेट आलेख शर्मा का किरदार निभाया था, जो काफ़ी गंभीर और शांत स्वभाव का था. इसके बाद, इन्होंने मिले जब हम तुम, परदेस में मिला कोई अपना, और नागिन 2 जैसे सीरियल किये. अब अर्जुन टीवी के जाने-माने होस्ट बन चुके हैं. अर्जुन Roadies के भी एक सीज़न को होस्ट कर चुके हैं.

4. कुणाल करन कपूर (Kunal Karan Kapoor)

कैडेट यदुवंश साहनी की भूमिका निभाई में कुणाल ने लड़कियों का दिल जमकर जीता था. कुणाल ने इसके बाद, मीत मिला दे रब्बा, मन की आवाज़ प्रतिज्ञा, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा जैसे कई सीरियल में काम किया था.

5. ग़ज़ल राय (Ghazal Rai)

ग़ज़ल जिसने अपने करियर की शुरुआत एक और हिट शो – हैप्पी गो लकी से की थी इन्होंने इस शो में कैडेट पूजा घई की भूमिका निभाई थी. 2017 में, इन्होंने एक बिज़नेसमैन से शादी की और अब टीवी से दूर हैं.

6. श्वेता साल्वे (Shweta Salve)

शो लेफ़्ट राइट लेफ़्ट से पहले श्वेता कुछ शो कर चुकी थीं और वो टीवी का जाना पहचाना चेहरा बन चुकी थी. शो में श्वेता ने डॉ. रितु मिश्रा का किरदार निभाया था. श्वेता सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. साथ ही इन्होंने झलक दिखला जा, ख़तरों के खिलाड़ी जैसे कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है. फ़िल्म दिल तो बच्चा है जी में एक आइटम सॉन्ग किया था. फ़िलहाल अब वो गोवा में हैं और अपने पति के साथ एक रेस्टोरेंट चलाती हैं.

7. गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra)

गौरव को लेफ़्ट राइट लेफ़्ट में कैप्टन अभिमन्यु राय चौहान के रूप में देखा गया था. इन्होंने करियर की शुरुआत सारा आकाश से की थी. इसके बाद, घर की लक्ष्मी बेटियां, डोली अरमानों की जैसे कई सीरियल में काम किया. गौरव रियलटी शो बिग-बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं.

8. सनाया ईरानी (Sanaya Irani)

लेफ़्ट राइट लेफ़्ट हो या मिले जब हम तुम दोनों में ही सनाया की क्यूटनेस सबको पसंद आई थी. इस शो में सनाया ने कैडेट समीरा श्रॉफ़ का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें: तारक मेहता शो के टप्पू की पहली सोनू, जानिए एक्टिंग छोड़ने के बाद अब क्या कर रही हैं झील मेहता

9. राजेश खेड़ा (Rajesh Khera)

राजेश खेड़ा वैसे तो किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं. Onida टीवी के विज्ञापन में डेविल बने राजेश खेड़ा को आज भी लोग याद करते हैं. इन्होंने शो में मेजर भार्गव की भूमिका निभाई थी. राजेश ने बॉलीवुड में ताल, ओम जय जगदीश, टैंगो चार्ली, जैसी कई फ़िल्में की हैं. 2019 में इन्होंने Zee5 पर आने वाली इश्क़ आज कल वेब सीरीज़ में नेगेटिव रोल निभाया था. इन्हें 2019 में फ़िल्म ठाकरे और 2020 में वेब सीरीज़ The Casino में देखा गया था.

10. अंकुर नय्यर (Ankur Nayyar)

अंकुर ने शो में कप्तान गुनराज सिंह रंधावा या गनी की भूमिका निभाई थी. अंकुर टीवी की दुनिया में हैंडसम हंक की इमेज रखते हैं. इन्होंने जीत, दुर्गेश नंदिनी और घर एक सपना जैसे सीरियल किये हैं तो वहीं सिंघम फ़िल्म में भी नज़र आ चुके हैं. जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर अब्बास की भूमिका निभाई थी.

11. हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane)

सनम तेरी कसम के इंदर यानि हर्षवर्धन राणे भी इस शो का हिस्सा थे. इन्होंने कैडेट रमी गौर का किरदार निभाया था. इन्हें हाल ही में फ़िल्म हसीन दिलरुबा में देखा गया था, जिसमें तापसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी भी थे.

12. गौरी प्रधान तेजवानी (Gauri Pradhan Tejwani) 

शो में गौरी ने कैप्टन शोना दास की भूमिका निभाई थी. इससे पहले वो क्यूंकी सास भी कभी बहू थी, कुटुम्ब जैसे हिट शो का हिस्सा रह चुकी हैं. गौरी ने रियलिटी शो किचन चैंपियन 5 और नच बलिए भी किया है.

13. हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani)

शो में हितेन कर्नल अभय वर्मा के रूप में नज़र आए थे. ये भी क्यूंकी सास भी कभी बहू थी में करण विरानी की भूमिका निभाकर घर-घर में फ़ेमस हो गए. करन ने कुटुम्ब, बिग-बॉस, स्वर्ण घर सहित कई सीरियल में काम किया है. इसके अलावा, वेब सीरीज़ तांडव और स्वांग में भी दिखे थे और अब हितेन NRI Wives में नज़र आएंगे.

14. शिखा सिंह (Shikha Singh)

लेफ़्ट राइट लेफ़्ट शिखा का पहला सीरियल था इन्होंने कैडेट आकृति भट्ट की भूमिका निभाई थी. इसके बाद, कुमकुम भाग्य में आलिया का नेगेटिव किरदार निभाकर शिखा को घर-घर पहचान मिली. इन्होंने चंद्र नंदनी, लाल इश्क़, न आना इस देश मेरी लाडो सहित कई सीरियल में काम किया है.

शो को 17 साल हो चुके हैं और सभी किरदार अपने करियर की ऊंचाइयों को छू रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?