बिना क्रेडिट दिए विदेशी शोज़ से कहानियां चुराईं और भारत में बना दिए ये 12 टीवी शोज़

Sanchita Pathak

ये बात तो किसी से नहीं छिपी है कि हमारे यहां विदेशी फ़िल्मों की कहानी, विदेशी म्यूज़िक चुराकर गाने थोक के भाव में उपलब्ध हैं! 

प्रेरणा या इंस्पिरेशन के नाम पर लोग सीधे कॉपी कर लेते हैं. नया बनाने में बहुत मेहनत लगती है और कई बार मेहनत करने के बाद भी रिज़ल्ट नहीं आता. ख़ैर अब इल्ज़ाम क्या ही लगाया जाए! 

हम लेकर आये हैं कुछ ऐसे शोज़ की लिस्ट जो विदेशों से ‘इंस्पायर्ड’ है- 

1. The Suite Life of Karan and Kabir 

Imdb

इस शो का The Suite Life of Zack and Cody से कन्सेप्ट लिया गया था. ग़ौरतलब है कि हम में से कई लोगों ने The Suite Life of Zack and Cody देखा है! 

2. The Bachelorette India 

YouTube

अमेरिकी सीरिज़ The Bachelorette America का देसी वर्ज़न. इस शो के होस्ट थे रोहित रॉय और इसके 15 एपिसोड आए थे. 

3. रिपोर्टर्स

The Indian Express

 राजीव खंडेलवाल, कृतिका कामरा का ये शो बहुत से लोगों को याद होगा. ये शो भी कॉपीड था. अमेरिकी शो The Newsroom से रिपोर्टर्स की कहानी चुराई गई. एक रिपोर्ट के अनुसार इस शो के 132 एपिसोड्स आये

 4. दिल मिल गए

Hotstar

 झटका लगा होगा क्योंकि ये शो हमारे बेहद पसंदीदा शोज़ में से एक है. ये शो अमेरिकी शो Grey’s Anatomy पर आधारित है. 

 5. बड़ी दूर से आया है 

Best of The Year

इस शो का कन्सेप्ट 3rd Rock From The Sun से चुराया गया. ये कहानी है एक एलियन परिवार की. दुख की बात है कि इसमें सुमित राघवन, बख़्तियार ईरानी और तनाज़ ईरानी जैसे एक्टर्स ने काम किया था.

 6. 24 

Force Square

इस शो में अनिल कपूर को कौन भूल सकता है? और ये शो भी अमेरिकी सीरिज़ 24 से कॉपीड है. अमेरिकी शो 24 के 9 सीज़न आ चुके हैं पर भारतीय वर्ज़न में 48 एपिसोड ही आए.

7. जीनी और जूजू 

Ad Gully

अमेरिकी शो I Dream Of Jeannie से प्रेरित था ये शो. इस में अली असगर ने काम किया था. ये शो 2012 में आया था. 

 8. क्या आप पांचवीं पास से तेज़ हैं?

Net Tv 4 U

 इस क्वीज़ शो को शाहरुख़ ने होस्ट किया था. ये शो अप्रैल 2008 में शुरू हुआ और 37 एपिसोड्स के बाद उसी साल जुलाई में बंद हो गया. ये शो अमेरिकी गेम शो Are You Smarter Than A 5th Grader पर आधारित है. 

9. Indian Idol 

North East Today

इस शो के कई सीज़न हमने देखे हैं और पहले सीज़न का विजेता, अभिजीत सावंत सभी के ज़हन में होगा. ये शो और शो का लोगो भी American Idol से प्रेरित है. 

10. झलक दिखला जा  

Zee News

इस शो में सेलेब्स अपने डांस स्किल्स दिखाते हैं. ये शो भी पूरी तरह भारतीय नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ये शो Strictly Come Dancing और Dancing with the Stars पर आधारित है. 

11. Comedy Nights with Kapil 

IB Times

हंस लीजिए पहले. इस शो ने कॉमेडी को नये मक़ाम पर पहुंचाया है पर इसका कन्सेप्ट भी कॉपीड है. ये शो ब्रिटिश टीवी शो Kumars at No. 42 से प्रेरित है.

12. Kaun Banega Crorepati

Indian Express

 ये शो है बहुत मज़ेदार पर इसका कन्सेप्ट UK के शो Who Wants To Be A Millionaire से लिया गया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”