वो 15 बॉलीवुड फ़िल्में जिनको कम आंका गया था, पर इनकी कहानी और गाने आज भी हिट हैं

Kratika Nigam

90 के दशक में जैसे रामायण, महाभारत, शक्तिमान और चंद्रकांता ने लोगों के दिन और दिल पर कब्ज़ा किया था. वैसे ही कुछ फ़िल्में भी थीं, जिन्हें लोगों ने ख़ूब सराहा था, पर उस दौर में इन फ़िल्मों को अंडररेटेड फ़िल्मों की कैटेगरी में रखा गया था. वो फ़िल्में भले ही समय के साथ-साथ लोगों के दिल और दिमाग़ से उतर गईं, लेकिन आज भी अगर ये टीवी पर आ रही हों तो लोग चैनल बदलने की गुस्ताख़ी नहीं कर पाते हैं. अपना समय इन मूवी को देते हैं ऊपर उत्साह के साथ फ़ैमिली के साथ बैठकर आनंद लेते हैं.

entertainism

समय ने इन्हें अडररेटेड का तमगा दे दिया हो, लेकिन आज भी ये आपके घर में किसी न किसी की फ़ेवरेट ज़रूर होंगी.

1. हातिम ताई (1990)

https://www.youtube.com/watch?v=NaKoRPl-ag8

हातिम ताई की साहसी कहानियां तो हमें बचपन में बहुत लुभाती थीं. इस पर बनीं फ़िल्म भी काफ़ी अच्छी थी. इसमें जितेंद्र, सोनू वालिया, संगीता बिजलानी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे.

2. 100 डेज़ (1991)

माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ़ अभिनीत क्राइम थ्रिलर ‘100 डेज़’ आपको बांधे रखने में कामयाब रहेगी. ये एक ऐसी महिला की कहानी है जो एक किलर को ढूंढने के लिए कई मुसीबतों से गुज़रीत है. इसमें जावेद जाफ़री भी मुख्य भूमिका में थे.

3. अजूबा (1991)

https://www.youtube.com/watch?v=a2G6PIIpVD8

1991 में आई अजूबा सुपरहीरो की फ़िल्म थी, जिसका निर्माण और निर्देशन शशि कपूर ने किया और सोवियत फ़िल्मकार गेनाडी वासिलीव द्वारा सह-निर्देशित की गई थी. फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे.

4. ख़ुदा ग़वाह (1992)

https://www.youtube.com/watch?v=0oNIAl_54iE

अमिताभ और श्रीदेवी की जोड़ी वाली ये फ़िल्म काफ़ी सराही गई थी. इसकी कहानी कीे साथ-साथ गाने भी काफ़ी ख़ूबसूरत थे. ये फ़िल्म अफ़गानिस्तान में एक बड़ी हिट साबित हई थी. 

5. चमत्कार (1992)

tzpbharat

नसीरुद्दीन शाह और शाहरुख़ ख़ान की ये फ़िल्म बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आई थी. इसमें शाहरुख़ की दोस्ती एक ऐसे भूत से होती है जो बहुत प्यारा होता है. वो दोस्त की तरह शाहरुख़ को गुंडों से बचाता है. भूत की भूमिका में नसीरुद्दीन शाह थे, जिनका नाम मार्को था. फ़िल्म में उर्मिला मातोंडकर भी माला के किरदार में थीं.

6. आंखें (1993) 

https://www.youtube.com/watch?v=bU7Aah48sHM

ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता, इस गाने पर शायद ही कोई होगा, जिसने डांस न किया हो. दो भाइयों मुन्नू (चंकी पांडे) और बुन्नू (गोविंदा) की मज़ेदार कहानी ने दर्शकों को ख़ूब हंसाया. इसमें क़ादर ख़ान, सदाशिव अमरापुरकर, दीना पाठक, रागेश्वरी और रितु शिवपुरी मुख्य भूमिका में थे.

7. ग़ुमराह (1993)

osianama

क्राइम ड्रामा फ़िल्म ग़ुमराह एक मासूम लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किया जाता है और बेक़सूर होते हुए भी उसे मौत की सज़ा दी जाती है. फिर वो कैसे ख़ुद को बचाती है और कठिन समय का सामना करती है, उसी की कहानी है. इसमें श्रीदेवी, संजय दत्त, अनुपम खेर और कुनिका मुख्य भूमिका में थे. 

8. क्रांतिवीर (1994) 

https://www.youtube.com/watch?v=GmYF049IISQ

नाना पाटेकर, डिंपल कपाड़िया, अतुल अग्निहोत्री, ममता कुलकर्णी, डैनी डेन्जोंगपा और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फ़िल्म की कहानी एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है. नाना पाटेकर ने अपने अभिनय कौशल से फ़िल्म पर राज किया था और ख़लनायक के रूप में डैनी भी शानदार थे.

9. अकेले हम अकेले तुम (1995) 

राजा को रानी से प्यार हो गया से लेकर दिल मेरा चुराया क्यूं, इस फ़िल्म के बेहतरीन गाने थे. आमिर ख़ान और मनीषा कोइराला अभिनीत ये फ़िल्म दो ऐसे लोगों की कहानी थी, जो सिंगर बनना चाहते हैं और उनके सपने उनकी निज़ी ज़िंदगी को प्रभावित करने लगते हैं.  

10. बॉम्बे (1995)

अपने समय की सबसे विवादास्पद फ़िल्म बॉम्बे में एआर रहमान द्वारा संगीतबद्ध बेहतरीन गाने थे. इसकी कहानी हिंदू लड़के और एक मुस्लिम लड़की की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. फ़िल्म वास्तविक जीवन के दंगों से प्रेरित थी.

11. घातक (1996) 

फ़िल्म घातक में सनी देओल के शानदार अभिनय ने लोगों का दिल जीता, उनके बीमार पिता के रोल में अमरीश पुरी ने भी कमाल का अभिनय किया था. दूसरी ओर, डैनी ने कात्या की भूमिका निभाई, जो बॉलीवुड के अब तक के सबसे ख़तरनाक ख़लनायकों में से एक था.

12. दीवाना मस्ताना (1997)

https://www.youtube.com/watch?v=HmxwluUDjHI

दीवाना-मस्ताना 90 के दशक की सबसे बड़ी कॉमेडी फ़िल्मों में से एक थी. इसकी कहानी गोविंदा और अनिल कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जूही चावला का दिल जीतने की कोशिश करते हैं. 

13. ग़ुलाम-ए-मुस्तफ़ा (1997) 

ग़ुलाम-ए-मुस्तफ़ा गैंगस्टर फ़िल्म मानी जाती थी. इसमें दिग्गज स्टार नाना पाटेकर ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया था. नाना के अलावा रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थीं. फ़िल्म का गाना ‘तेरा ग़म मेरा ग़म’ बहुत ही बेहतरीन था.

14. सत्या (1998)

अनुराग कश्यप और सौरभ शुक्ला द्वारा लिखित और राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म अंडरवर्ल्ड की फिल्मों में से बेहतरीन फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने मनोज बाजपेयी को रातोंरात स्टार बना दिया. फ़िल्म में उर्मिला मातोंडकर और जे. डी चक्रवर्ती भी मुख्य भूमिका में थे. 

15. मन (1999)

https://www.youtube.com/watch?v=j8w7DzNgShg

नशा ये प्यार का नशा है! इस गाने के साथ-साथ फ़िल्म की कहानी भी बहुत बेहतरीन थी. फ़िल्म ‘मन’ फ़ील-गुड मूवीज़ में से एक है. फ़िल्म में कुछ बेहतरीन गाने हैं जैसे चाहा है तुझको, तिनक तिन ताना और काली नागिन की जैसी ज़ुल्फ़ें तेरी काली-काली. फ़िल्म में आमिर ख़ान, मनीषा कोइराला और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. रानी मुखर्जी की एक गाने में गेस्ट अपीयरेंस थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”