1988 और 1989 में आईं वो 5 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में जिनसे दमदार कहानी के बॉलीवुड को 2 सुपरस्टार भी मिले

Kratika Nigam

Bollywood Blockbuster Films 1988-1989: 80 के दशक का सिनेमा आज से बहुत अलग था. फ़िल्मों की कहानियां परिवार से जुड़ी थीं जिनमें हीरो, हिरोइन, एक मां, पिता, बहन, भाई और एक विलेन होता था. इसलिए भी लोग उस सिनेमा से ख़ुद को जोड़ पाते थे. इसी जुड़ाव ने फ़िल्मों को सुपरहिट भी बनाया. सिर्फ़ फ़िल्मों को ही क्यों उस दौर में दर्शक हीरो और हिरोईन से भी कनेक्ट कर पाते थे. यही वजह थी कि 80 के दशक ने हमें कई सुपरहिट स्टार्स दिये हैं जिनका करियर आज भी ऊंचाईयों पर है.

Image Source: bworldonline

ऐसी ही कुछ फ़िल्में 1988 से 1989 (Bollywood Blockbuster Films 1988-1989) के बीच आईं जिन्होंने हमें 2 सुपरस्टार दिये और दमदार कहानियां भी दीं. आइए जानते हैं उन फ़िल्मों के बारे में:

ये भी पढ़ें: इस मेगाबजट फ़िल्म में शाहरुख, जैकी श्रॉफ जैसे 18 एक्टर्स थे…तब भी नहीं चल पाई, बताइए इस फ़िल्म का नाम

1. राम लखन (Ram Lakhan)

1989 की में राम-लखन ने बॉक्स ऑफ़िस के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में शामिल हो गई. इस फ़िल्म को सुभाष घई ने निर्देशित किया था और अनवर ख़ान ने लिखा था. इसकी कहानी राम केलकर की थी. ‘राम लखन’ में राखी, जैकी श्रॉफ़, अनिल कपूर, डिंपल कपाड़िया, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, सतीश कौशिक, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार थे. फ़िल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था और गाने आनंद बख्शी ने लिखे थे.

Image Source: ytimg

2. मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)

1989 में आई सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ भी कमाई के मामले में सबसे आगे रही. इस फ़िल्म ने हमें एवरग्रीन डायलॉग्स दिये जिनमें दोस्ती में No Sorry…No Thank You! सबसे ज़्यादा फ़ेमस हुआ. राजश्री प्रोडक्शंस की फ़िल्म से सलमान ख़ान और भाग्यश्री दोनों ने डेब्यू किया था. सलमान की पहली फ़िल्म ने ही उन्हें सुपरस्टार बना दिया और हम सबको रातों-रात एक सुपरस्टार मिल गया.

Image Source: bhaskarassets

3. शहंशाह (Shahenshah)

1988 की एक्शन फ़िल्म ‘शहंशाह’ उस साल की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इसमें मीनाक्षी शेषाद्रि ने अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल निभाया था. फ़िल्म का निर्माण और निर्देशन टीनू आनंद ने किया था. इसकी कहानी जया बच्चन ने लिखी थी और स्क्रीनप्ले अनुभवी स्क्रीनप्ले राइटर इंदर राज आनंद ने लिखा था. फ़िल्म की सक्सेस देखने से पहले ही इंदर राज आनंद का देहांत हो गया था.

Image Source: koimoi

4. क़यामत से क़यामत तक (Qayamat Se Qayamat Tak)

1988 में आई रोमांटिक फ़िल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ उस साल की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इसे मंसूर ख़ान द्वारा निर्देशित, नासिर हुसैन द्वारा लिखित और निर्मित किया गया था. इस फ़िल्म में जूही चावला और आमिर ख़ान लीड रोल में थे. ये आमिर ख़ान की पहली फ़िल्म थी और इसी फ़िल्म ने इन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया. आमिर के इस रोल को आज भी पसंद किया जाता है.

Image Source: sacnilk

5. तेज़ाब (Tezaab)

1988 में आई एक्शन और रोमांटिक फ़िल्म ‘तेज़ाब’ उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, चंकी पांडे, अनुपम खेर, अन्नु कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. इससे पहले माधुरी कई फ़िल्में कर चुकी थीं लेकिन इस फ़िल्म ने माधुरी को रातों-रात स्टार बना दिया था. तेज़ाब अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया (1987) के बाद, दूसरी सबसे बड़ी हिट फ़िल्म थी. फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक एन. चंद्रा थे और संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का था.

Image Source: ytimg

ये भी पढ़ें: ‘गदर’ के बाद 33 फ़्लॉप फ़िल्में, सन्नी देओल का करियर हो गया था बर्बाद, इस फ़िल्म से पलटेगी क़िस्मत

इस दौर ने हमें आमिर ख़ान और सलमान ख़ान जैसे दो सुपरस्टार दिये जो आज इतने दशकों के बाद भी अपने फ़ैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल