बॉलीवुड के वो 6 एक्टर जिन्होंने 60 की उम्र के बाद 100 करोड़ के क्लब में बनाई अपनी जगह

Kratika Nigam

बॉलीवुड (Bollywood) में फ़िल्में सालों से बनती आ रही हैं और समय के साथ-साथ इनकी कहानी और मार्केटिंग के पैमानों में काफ़ी बदलाव आए हैं. एक दौर था जब एक्टर्स को पता ही नहीं चलता था कि उनकी फ़िल्म कैसी चल रही है कितनी कमाई की है. इन सवालों के जवाब मिलने में हफ़्तों लग जाते थे एक्टर्स सिर्फ़ एक सेट से दूसरे सेट ही भागते रहते थे. तभी तो उस ज़माने में एक-एक एक्टर 10 से ज़्यादा फ़िल्मों कर रहा होता था.

Image Source: tripadvisor

आज सबकुछ बदल चुका है इधर फ़िल्म लगी और उधर उसके बारे में सबकुछ पता चल जाता है. न हफ़्तों का इतंज़ार न महीनों का. आज एक्टर्स प्रोमोशन में ज़्यादा बिज़ी रहते हैं. कारण है, बदलाव. 11 अगस्त को रिलीज़ हुई सनी देओल (Sunny Deo) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) गदर 2 (Gadar 2) ने चारों तरफ़ कमाई के मामले में गदर मचा रखी है. फ़िल्म ने 3 दिनों में लगभग 51.70 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा, फ़िल्म का अभी तक का कलेक्शन 229 करोड़ रुपये हो चुका है.

https://www.instagram.com/p/Cuo9QikIBMm/?hl=en

सनी देओल ने 60 की उम्र में करोड़ों के क्लब में शामिल होने वाले एक्टर्स को टक्कर दी है. इनके अलावा, भी कुछ बॉलीवुड एक्टर्स हैं जिन्होंने 60 की उम्र (Bollywood Actor 60 Plus) में करोड़ों के क्लब में अपनी जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें: गोविंदा ने ‘गदर’ फ़िल्म करने से क्यों किया था मना, ये क़िस्सा शायद सन्नी देओल भी नहीं जानते होंगे

1. संजय दत्त (Sanjay Dutt)

संजय दत्त की रील और रियल लाइफ़ फ़िल्मों में कम नहीं थी. फ़िल्मों की तरह ही संजय दत्त की ज़िंदगी भी उतार-चढ़ाव भरी रही है. संजू बाबा की फ़िल्में तो कई हिट रहीं लेकिन सौ करोड़ के क्लब तक पहुंचने वाली फ़िल्में अग्निपथ, KGF 2 और सन ऑफ़ सरदार हैं.

https://www.instagram.com/p/CqgF8UUSRCL/?hl=en

2. सनी देओल (Sunny Deol)

सनी देओल ने भी अपने करियर एक से बढ़कर एक फ़िल्मों दी हैं. मगर उस दौर 100 करोड़ के क्लब तक पहुंचने वाला ट्रेंड नहीं था होता तो ज़रूर उनकी फ़िल्में उस क्लब में शामिल होतीं. मगर सनी गदर 2 के ज़रिए इस क्लब में पहले वीकेंड में पहुंच गए हैं. फ़िल्म अभी तक 200 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई कर चुकी है.

https://www.instagram.com/p/CvzT221sEcr/?hl=en

3. अनिल कपूर (Anil Kapoor)

अनिल कपूर को भी इस क्लब के रास्ते को तय करने में उम्र के काफ़ी पड़ाव लग गए. इन्हें फ़िल्म जुग जुग जियो के ज़रिए सौ करोड़ के क्लब में पहुंचने का मौक़ा मिला.

https://www.instagram.com/p/CuekNSpPRvc/?img_index=1

4. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

अमिताभ बच्चन ने अपनी फ़िल्मों के ज़रिये सदी के महानायक होने का दर्जा हासिल किया है. मगर इन्हें भी सौ करोड़ के क्बल में पहुंचने में समय लग गया. इनकी फ़िल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और ब्रह्मास्त्र सौ करोड़ी फ़िल्में थीं

https://www.instagram.com/p/Cu0NESohDRq/?hl=en

5. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)

डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के करियर के क़रीब 40 साल बाद फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स वो पहली फ़िल्म थी जो सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी.

https://www.instagram.com/p/CMEKb0Js1Dl/?hl=en

6. अनुपम खेर (Anupam Kher)

अनुपम खेर भी वो एक्टर हैं जिन्होंने फ़िल्में तो बहुत शानदार कीं लेकिन सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स थी. 

https://www.instagram.com/p/CuEPdgUMZib/?hl=en

ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2’ ही नहीं सनी देओल की इन 8 फ़िल्मों के देशभक्ति डायलॉग्स भी हैं रोंगटे खड़े करने वाले

फ़िल्मों ने कमाई इसलिए ताबड़तोड़ की थी क्योंकि इनकी कहानी और अभिनय दोनों ही ज़बरदस्त था.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल