2018 में इन सेलेब्स ने शादी करने का फ़ैसला लिया और हम बिन बुलाये बरातियों की तरह शरीक़ हो गये

Akanksha Tiwari

कोई रह तो नहीं गया न?

मतलब शादी करने को. वैसे इस साल बॉलीवुड में जितनी शादियां हुई हैं न, उसे देख कर ऐसा लग रहा था जैसे मानों सब के सब अब तक 2018 के इंतज़ार में ही बैठे थे. इन सेलिब्रिटीज़ में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी शादी देख कर कई लड़के-लड़कियों का दिल टूट गया, क्या करें Highly Single जो थे बेचारे. देखो अब जो हो गया सो हो गया, होनी को भला कौन टाल सकता है.

2018 में ये सेलिब्रिटीज़ शादी करके अपने ज़िंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं, इन्होंने हमें नहीं बुलाया तो क्या हम इनकी तस्वीरें देख कर ख़ुश तो हो ही सकते हैं.

1. मोहित मारवाह-अंतरा मोतीवाला

फरवरी में इस कपल ने अपने लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप को शादी का नाम दिया. दुबई के रस उल-खेइमा के वॉल्डोर्फ़ एस्टोरिया होटल से हुई इस रॉयल शादी में अंबानी से लेकर पूरा बॉलीवुड तक मौजूद था.

2. गौतम रोडे- पंखुड़ी अवस्थी

टीवी की इस ख़ूबसूरत जोड़ी ने फरवरी में शादी कर कई लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया. शादी के लिये इन्होंने अल्वर Tijara Fort Palace को चुना था.

3. मिलिंद सोमन-अंकिता

अप्रैल महीने में महाराष्ट्र के अलीबाग से हुई मिलिंद और अंकिता की शादी ने ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं. इसके साथ ही मिलिंद ने कई लड़कियों का दिल भी तोड़ दिया.

4. शक्ति अरोड़ा-नेहा सक्सेना

लगता है इस साल शादी के मामले में टीवी सेलेब्स बॉलीवुड को टक्कर दे रहे थे. अब देखिये न अप्रैल में शक्ति अरोड़ा भी अपनी गर्लफ़्रेंड नेहा सक्सेना के साथ शादी के बंधन में बंध गये.

5. सोनम कपूर-आनंद आहूजा

b’Source : Indiatoday’

मई में सोनम कपूर की शादी देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे किसी फ़िल्म की शूटिंग में सारा बॉलीवुड जमा हो गया है. स्टार्स की मस्ती, कपड़े और सोनम की ज्वैलरी ने लोगों की काफ़ी वाहवाही लूटी थी.

6. हिमेश रेशमिया-सोनिया कपूर

सोनम की शादी की ख़बरें छपना अभी बंद भी नहीं हुई थीं कि पता चला मई में हिमेश रेशमिया भी सोनिया कपूर के साथ शादी के बंधन में बध गये हैं.

7. नेहा धूपिया-अंगद बेदी

मई की चिलचिलाती धूप में नेहा और अंगद की शादी ने सबको हैरान कर दिया था, लेकिन भाई जब मियां-बीवी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी. नेहा ने दिल्ली में परिवार की मौजूदगी में अंगद के साथ सात-फेरे लिये.

8. सुमित व्यास-एकता कौल

सुमित व्यास ने एकता कौल को फ़िल्मी अंदाज में प्रपोज़ किया था. अपनी प्रेम कहानी को नये रिश्ते में बांधते हुए 15 सितबंर को दोनों ने शादी कर ली.

9. प्रिंस नरूला-युविका चौधरी

b’Source : Indianexpress’

प्रिंस ने बिग बॉस के सेट पर युविका चौधरी को प्रपोज़ किया था. हांलाकि, हम में से किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि रियलिटी शो के सेट पर मिला ये कपल अक्टूबर में अपने रिश्ते को शादी का नाम देगा.

10. दीपवीर

hpunjabkesari

नवंबर में इटली के लेक कोमो में शादी करने वाले बॉलीवुड के इस कपल ने तस्वीरों के लिये, जो इंतज़ार कराया है न बता नहीं सकते. पर हां जब तस्वीरें सामने आई, तो सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई. वैसे दीपिका और रणवीर ने आप में से कितनों का दिल तोड़ा है?

11. निक्यांका

Indianexpress

दीपवीर के बाद बारी आती है प्रियंका और निक जोनस की. शादी के लिये प्रियंका ने जोधपुर के उम्मेद भवन को चुना था. इनकी शादी की तस्वीरें देखने के बाद सिंगल होने पर कुछ ज़्यादा ही दुख़ हुआ था.

12. ईशा अंबानी-आनंद पीरामल

Rediff

उदयपुर में प्री-वेडिंग और मुंबई में ईशा की शानदार शादी देख कर अपनी ग़रीबी पर काफ़ी दुख़ हुआ. 

13. साइना नेहवाल-पारूपल्ली कश्यप

हाल ही में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और शटलर पारूपल्ली कश्यप ने काफ़ी सादगी पूर्ण तरीके से शादी करने के बाद हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन किया.

वैसे 2018 ख़त्म होने को है और 2019 आने को. मतलब ये है कि इनकी तो हो गई, आप कब करोगे?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”