लालसिंह चड्ढा ही नहीं, आमिर ख़ान की ये 10 फ़िल्में भी हॉलीवुड मूवीज़ की रीमेक हैं

Abhay Sinha

These films of Aamir Khan are remakes of Hollywood movies: आमिर ख़ान की फ़िल्म लालसिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ है. ये फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म फ़ॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की ऑफ़िशियल रीमेक है. मगर ये कोई पहली हॉलीवुड फ़िल्म नहीं है, जिसके रीमेक में आमिर नज़र आए रहे हैं. वो पहले भी कई फ़िल्मों के रीमेक कर चुके हैं.

digitaloceanspaces

ये भी पढ़ें: लालसिंह चड्ढा का दमदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, आमिर ख़ान के किरदार को देख फ़ैंस ने दिए मज़ेदार रिऐक्शन

आज हम आपको आमिर ख़ान की उन फ़िल्मों के बारे में बताएंगे, जो हॉलीवुड फ़िल्मों की रीमेक हैं.

These films of Aamir Khan are remakes of Hollywood movies:

1. दिल है के मानता नहीं

ये फ़िल्म साल 1991 में रिलीज़ हुई थी. महेश भट्ट ने इसका निर्देशन किया था और आमिर के अपोज़िट पूजा भट्ट लीड रोल में थीं. बता दें, फिल्म 1934 में रिलीज़ हॉलीवुड मूवी ‘इट हैपेंड वन नाइट’ का अनऑफ़िशियल रीमेक थी.

2. जो जीता वही सिकंदर

साल 1992 में आई इस फ़िल्म को मंसूर ख़़ान ने डायरेक्ट किया था. ये 1979 में रिलीज़ हॉलीवुड फ़िल्म ‘ब्रेकिंग अवे’ से इंस्पायरर्ड थी.

3. हम हैं राही प्यार के 

साल 1993 में रिलीज़ ये फ़िल्म 1958 में रिलीज़ हॉलीवुड मूवी ‘हाउसबोट’ का अनऑफ़िशियल रीमेक थी.

4. अकेले हम अकेले तुम

1995 की रोमांटिक फिल्म में आमिर ने मनीषा कोइराला के साथ काम किया था. ये साल 1979 में रिलीज़ हॉलीवुड फिल्म ‘क्रामर vs क्रामर’ की रीमेक है. साथ ही, फ़िल्म को पोस्टर ‘स्लीपलेस इन सिएटल’ से कॉपी किया गया था.

5. गुलाम

आमिर ख़ान और रानी मुखर्जी की लीड रोल वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म 1998 में आई थी. इसकी कहानी 1954 में बनी हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘ऑन द वॉटरफ्रंट’ से ली गई है.

6. मन

साल 1999 में रिलीज़ आमिर की ये फ़िल्म हॉलीवुड मूवी ‘एन अफ़ेयर टू रिमंबर’ का रीमेक थी. इस फ़िल्म में मनीषा कोइराला और अनिल कपूर ने भी काम किया था.

7. रंग दे बसंती

साल 2006 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का बेसिक प्लॉट दो हॉलीवुड मूवीज़ से इंस्पायर्ड था. ‘जीसस ऑफ़ मॉन्ट्रियल’ और ‘ऑल माई सन्स’.

8. फ़ना

ये फ़िल्म साल 2006 में रिलीज़ हुई थी. मूवी का सेकेंड हॉफ़ हॉलीवुड फ़िल्म ‘आई ऑफ़ दी नीडल’ और कोरियन फ़िल्म ‘शीरी’ से इंस्पायर्ड था.

9. गजनी

2008 में रिलीज़ गजनी एक सेम नम से बनी तमिल फ़िल्म का रीमेक थी. दिलचस्प ये है कि साउथ की ये फ़िल्म साल 2000 में आई फिल्म ‘मोमेंटो’ से प्रेरित थी. 

10. धूम 3

आमिर ख़ान साल 2013 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में डबल रोल में थे. कहते हैं फ़िल्म का मेन ट्वविस्ट साल 2006 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द प्रस्टीज’ से प्रेरित था.

These films of Aamir Khan are remakes of Hollywood movies- बता दें, आमिर ख़ान की अपनी लेटेस्ट हॉलीवड रीमेक फ़िल्म लालसिंह चड्ढा में अलग-अलग लुक में नज़र आ रहे हैं. वो फ़िल्म में पंजाबी (सरदार) लाल सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वहीं करीना कपूर ख़ान ( Kareena Kapoor Khan) भी फ़िल्म में इमपोर्टेंट रोल निभा रही हैं. आमिर ख़ान की ये बहुचर्चित फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”