15 अक्टूबर से देशभर के सिनेमा हॉल्स खुल रहे हैं. सिनेमाघरों के खुलने के बाद, नरेंद्र मोदी की बायोपिक को फिर से रिलीज़ किया जाएगा. ये सबसे पहली रि-रीलीज़ होने वाली फ़िल्म है.
इसके अलावा कई बड़ी फ़िल्में दोबारा रिलीज़ की जाएंगी. Taran Adarsh के ट्वीट के अनुसार, ऋतिक रोशन की वॉर, अजय देवग की तानहाजी: द अनसंग वॉरियर, तापसी पन्नू की थप्पड़ और सुशांत सिंह राजपूत की केदारनाथ, आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, सिद्धार्थ मल्होत्रा की मलंग को दोबारा रिलीज़ किया जाएगा.
इस सूची में और भी फ़िल्में हैं, जिनके नाम जल्द ही पता चलेंगे.
एक अन्य ट्वीट के मुताबिक़, जिन फ़िल्मों को ऑनलाइन रिलीज़ किया गया था (दिल बेचारा, सड़क2, शकुंतला देवी, ख़ुदा हाफ़िज़, गुंजन सक्सेना, गुलाबो सिताबो) उन्हें भी सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ किया जाएगा.
अगर आप सिनेमाघरों में जा रहे हैं तो हमारी आपसे अपील है कि ज़रूरी सावधानियों का पालन करें.