इंडिया की वो 8 जगहें जो बॉलीवुड के इन ब्लॉकबस्टर गानों की वजह से फ़ेमस टूरिस्ट प्लेस बन गईं

Kratika Nigam

बॉलीवुड की फ़िल्मों में स्टार कास्ट, ढिंचैक आइटम नंबर और कूल एक्शन दृश्य तो होते ही हैं. इसके अलावा लोकेशन पर भी बहुत काम किया जाता है, जिन्हें देखकर बस लगता है कि वहां चले जाएं. और ये लोकेशन शायद हमारी हक़ीक़त से न दूर होती हैं और न ही ज़्यादा अनजान. मगर कैमरे का कमाल इन्हें अद्भुत बना देता है.

indianexpress

ऐसे ही 8 बॉलीवुड गाने, जो हमारी जानी-पहचानी लोकेशन पर ही फ़िल्माए गए हैं और इन गानों की वजह से ये लोकेशन भी ब्लॉकबस्टर हो गई हैं.   

1. डल झील – जिया रे

‘जब तक है जान’ के गाने ‘जिया रे’ को डल झील में फ़िल्माया गया था. गाने के साथ-साथ लोगों को ये जगह भी ख़ूब भाई थी.

2. विद्याधर उद्यान – धड़क

republicworld

वैसे तो ‘धड़क’ के सभी गाने सुपरहिट रहे. इसका टाइटल ट्रैक जयपुर में एक बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया था. ये लोकेशन वाकई बहुत ख़ूबसूरत थी. 

3. मरीन ड्राइव – इकतारा

dnaindia

‘वेक अप सिड’ के इस गाने के बोल और संगीत इतने बेहतरीन और दिल को छू लेने वाले हैं कि ये गाना हज़ारों लोगों का पसंदीदा है. इसकी शूटिंग मरीन ड्राइव पर हुई थी. 

4. रोहतांग पास – ये इश्क़ हाय

newsbharati

‘जब वी मेट’ के इस गाने को रोहतांग पास में बर्फ़ से ढके मार्ग पर शूट किया गया था. करीना के डांस मूव्स की तरह ही ये जगह भी काफ़ी उम्दा थी.

5. जामा मस्जिद – अर्ज़ियां

westend61

एआर रहमान के म्यूज़िक से सजे ‘दिल्ली-6’ के इस गाने को जामा मस्जिद के परिसर में शूट किया गया था. 

6. नाहरगढ़ फ़ोर्ट- खलबली

outlookindia

‘रंग दे बसंती’ का गाना खलबली जयपुर के नाहरगढ़ के क़िले में शूट किया गया है. इसके बाद यहां पर जाने वाले ज़्यादातर युवा इस जगह पर फ़ोटो ज़रूर लेते हैं.

7. अथिराप्पिली फ़ॉल्स- बरसो रे

keralahoneymoons

‘गुरू’ के गाने बरसो रे मेघा रे की शूटिंग केरल के अथिराप्पिली फ़ॉल्स में हुई है. इस गाने को देखने के बाद शायद ही कोई लड़की होगी जिसका मन ऐसे वॉटर फ़ॉल में नहाने का नहीं हुआ होगा.

8. हुमायूं का मक़बरा- बोल न हल्के

thedailystar

‘झूम बराबर झूम’ के इस गाने की शूटिंग दिल्ली के हुमायूं के मक़बरे में हुई हैं, जिसे गाने में अभिषेक बच्चन प्रीति ज़िंटा को लाल ताजमहल बताते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”