अनहोनी को होनी कर दे, होनी को अनहोनी… एक जगह जमा हो तीनों, अमर अकबर अंथोनी…
इस फ़िल्म एक-एक सीन, एक-एक डायलॉग हर सिनेमा लवर को मुंहज़बानी याद होगा. इस फ़िल्म ने उस समय भी तहलका मचाया था और आज भी ये बॉलीवुड की सबसे Popular फ़िल्मों से एक मानी जाती है.
साल-दर-साल नए प्रशंसक जोड़ने वाली अमर, अकबर, अंथोनी की ख्याति अब Harvard पहुंच गयी है, जहां इस फ़िल्म से Inspire हो कर एक बुक लिखी जा रही है. अमिताभ बच्चन ने ये जानकारी एक ट्वीट के ज़रिये दी:
Source: Twitter
18 अप्रैल को बिग बी ने इस बुक का कवर ट्वीट किया था, जिस पर लिखा था, ‘अमर, अकबर, अंथोनी: Bollywood, Brotherhood and the Nation. Harvard University Press ने अमर, अकबर, अंथोनी पर एक Thesis निकाली है, जिसमें इस फ़िल्म की Success और उसके Merits पर बात होगी.
1977 में रिलीज़ हुई मनमोहन देसाई की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर लीड में थे. फ़िल्म पर लिखी 350 पन्नों की किताब में धर्म, पॉपुलर कल्चर को फ़िल्म के ज़रिये दिखाने की कोशिश की गयी है.