गले मिलने से लेकर जॉब ऑफ़र तक! वो 8 मौके जब स्टार्स ने रियल लाइफ़ में जीता फ़ैंस का दिल

Akanksha Tiwari

बॉलीवुड स्टार्स और उनके फ़ैंस के बीच एक ख़ास रिश्ता होता है. ऐसा रिश्ता कि दोनों ही एक-दूसरे को ख़ुश करने के लिये कुछ भी कर सकते हैं. अब तक हमनें कई बार ख़बरों में पढ़ा है कि एक फ़ैन ने अपने चेहते स्टार की ख़ातिर ये कर दिया, वो कर दिया. पर कम ही लोग जानते हैं कि स्टार्स अपने फ़ैंस को ख़ुश करने के लिये बहुत कुछ करते हैं. बर्शते उन्हें अपने सच्चे फ़ैन के बारे में पता होना चाहिये.  

आइये देखते हैं जिनके लिये फ़ैंस कुछ भी कर गुज़रते हैं, उन्होंने अब तक अपने फ़ैंस के लिये क्या-क्या किया है: 

1. सोनू सूद  

सोनू सूद ने अपनी एक फ़ैन ख़ुश करने के लिये श्रीलंका तक पहुंच गये. सोन सूद मुंबई से श्रीलंका फ़ैन की शादी में उसे सरप्राइज़ करने पहुंचे थे. तस्वीर में फ़ैन और सोनू सोदू के बीच का प्यार देखा जा सकता है.  

2. रणवीर सिंह 

अपनी उट-पटांग हरकतों से लोगों का ध्यान खींचने वाले रणवीर भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं. रणवीर सिंह ने भी अपने फ़ैन की शादी पर पहुंच कर उसका दिन बना दिया. 

3. शाहरुख़ ख़ान 

शाहरुख़ ख़ान का एक फ़ैन बहुत बड़ा कलाकार है. उसने ‘फै़न’ के ट्रेलर में ख़ुद को किंग ख़ान की जगह फ़िट कर दिया था. बंदे की इस क्रिएटिविटी पर किंग ख़ान इतने फ़िदा हो गये कि उसे जॉब तक ऑफ़र कर डाली. 

scoopwhoop

4. अमिताभ बच्चन  

100 वर्षीय Bernandini D’souza नामक फ़ैन को अमिताभ बच्चन के अलावा कुछ याद नहीं था. Bernandini, Alzheimer से पीड़ित थी, जिन्हें बिग बी ने अपने जन्मदिन के मौके पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर मिलने बुलाया, साथ ही उनके साथ डांस के बर्थडे को यादगार भी बना दिया. 

scoopwhoop

5. सलमान  

यूं तो भाई हर दिन अपने फ़ैंस और दोस्तों के लिये कुछ न कुछ ख़ास करते रहते हैं. पर इस बार ये फ़ैन थोड़ी ख़ास थी, जिससे ‘सलमान’ सुल्तान के सेट पर मिले थे. इस बच्ची ‘बजरंगी भाईजान’ देखने के बाद परिवार के साथ एक वीडियो में बनाते हुए कहा था कि वो सलमान से मिलना चाहती है और उन्हें प्यार भी करती है.  

pinterest

6. अभिषेक बच्चन  

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के बहुत बड़े Prankster हैं और उन्होंने अपनी फ़ैन Gabriela से भी एक प्रैंक किया. इस प्रैंक में Gabriela से कहा है कि सोशल मीडिया पर अभिषेक की किसी तरह की Portraits न पोस्ट करें. Gabriela ने हां भी कर दिया था, जिसके बाद अभिषेक ने हंसते हुए उसे पूरी सच्चाई बताई.  

Indiatimes

7. प्रियंका चोपड़ा 

Saurabh Kant Shrivastava प्रियंका चोपड़ा के बहुत बड़े फ़ैन हैं और उन्होंने एक्ट्रेस के लिये एक Portrait भी बनाई थी. इसके बाद इस Artist से प्रियंका ख़ुद मिली और अपना Portrait भी लिया.  

scoopwhoop

8. ऋतिक रौशन  

15 साल की निकिता शुक्ला ऋतिक की बहुत बड़ी फ़ैन थी, जो कैंसर के कारण के ज़िंदगी की आखिरी सांसे गिन रही थी. मरने से पहले उसकी एक ही इच्छा थी कि वो अपने चेहते स्टार से मिल लें. ऋतिक ने उससे मिल कर उसकी अंतिम इच्छा पूरी कर दी थी.  

cosmopolitan

ये स्टार अपने बिज़ी शेड्यूल के कारण भले ही हर फ़ैन से न मिल पाते हों, पर इनका प्यार हर किसी के लिये बराबर है.  

अगर आप भी किसी ऐसे फ़ैन को जानते हैं, तो कमेंट में बता सकते हैं. बॉलीवुड के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”