Instagram पर किसी को Reels में धड़ाधड़ Transitions करते देखो तो लगता है कितना Cool है यार! या किसी के Followers दस हज़ार पहुंच जाएं या फिर कोई धांसू सेल्फ़ी अपलोड करे. यानि 21वी सदी में एक इंसान को COOL होने के लिए ये सब करना होगा.
लेकिन भाई मानों या न मान के मानो OG Cool गैंग तो 90 के पैदाइश वाले ही हैं. ये Swag कहां से आया हम लाए! ये Cool का टैग किसने ईजात किया? सही बोले, हमने! तो आओ देखा जाए 90s किड कूल बनने के लिए और क्या- क्या किया करते थे.
1. गले में बोतल टांगना
![things only 90s kids remember](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/s6.jpg)
2. हाथ में क़ागज़ वाला टैटू
3. कूल वाला टैग पहनना
4. मुंह में सिगरेट कैंडी फंसाकर घूमना
5. हाथ में पहने जाने वाला स्केल
6. वो बक्सा जो गेम के साथ आता था
7. कूल पेंसिल
8. ग्लिटर पेन्स
9. सूरजमुखी वाले चश्मे
10. स्कूटर में सबसे आगे बैठना
कहा था न बेटा कि एक ज़माने में हम भी कूल थे!