जाने कहां गए वो दिन, जब ये 10 काम करके हम 90’s वाले भी Cool बना करते थे

Ishi Kanodiya

Instagram पर किसी को Reels में धड़ाधड़ Transitions करते देखो तो लगता है कितना Cool है यार! या किसी के Followers दस हज़ार पहुंच जाएं या फिर कोई धांसू सेल्फ़ी अपलोड करे. यानि 21वी सदी में एक इंसान को COOL होने के लिए ये सब करना होगा.

लेकिन भाई मानों या न मान के मानो OG Cool गैंग तो 90 के पैदाइश वाले ही हैं. ये Swag कहां से आया हम लाए! ये Cool का टैग किसने ईजात किया? सही बोले, हमने! तो आओ देखा जाए 90s किड कूल बनने के लिए और क्या- क्या किया करते थे.

1. गले में बोतल टांगना 

things only 90s kids remember

2. हाथ में क़ागज़ वाला टैटू 

3. कूल वाला टैग पहनना

4. मुंह में सिगरेट कैंडी फंसाकर घूमना

5. हाथ में पहने जाने वाला स्केल

6. वो बक्सा जो गेम के साथ आता था 

7. कूल पेंसिल 

8. ग्लिटर पेन्स

9. सूरजमुखी वाले चश्मे 

10. स्कूटर में सबसे आगे बैठना 

कहा था न बेटा कि एक ज़माने में हम भी कूल थे!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”