‘Oppenheimer’ से जुड़ी ये 10 बातें जान लीजिए, थिएटर में इस फ़िल्म को देखने का मज़ा दोगुना हो जाएगा

J P Gupta

Things To Know Before Watching Oppenheimer: फ़ेमस हॉलीवुड डायरेक्टर Christopher Nolan की फ़िल्म ‘ओपनहाइमर’ रिलीज़ हो चुकी है. क्रिस्टोफर नोलन की इस मूवी का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. 

ArtStation

एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में इसके एडवांस बुकिंग में 4 लाख से अधिक टिकेट्स बुक हो चुके थे. इसमें भारत में 1 लाख लोगों ने इसकी बुकिंग की थी. वो भी बढ़ी क़ीमतों पर. इसकी टिकटें इंडिया में 1500- 2500 रुपये में बिक रही हैं. 

People 

अगर आप भी इस मूवी को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको उससे पहले इस मूवी से जुड़ी ये ख़ास बातें जान लेनी चाहिए. ताकि आप समझ जाएं कि आप कोई ऐसी वैसी हॉलीवुड मूवी नहीं बल्कि एक भव्य मूवी देखने जा रहे हैं. (Oppenheimer FIlm)

Things To Know About Oppenheimer

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड की वो 10 ऑल टाइम हिट मूवीज़ जिन्हें Netflix पर सबसे ज़्यादा घंटे देखा गया है

1. किस बारे में है फ़िल्म

Esquire 

हम यहां आपको कोई स्पाइलर नहीं दे रहे हैं बस ये बताना चाह रहे हैं कि फ़िल्म की कहानी किस पर आधारित है. ये बेस्ड है J. Robert Oppenheimer पर. ये एक महान भौतिक वैज्ञानिक थे, जिन्होंने दुनिया के पहले परमाणु हथियार को बनाने वाली टीम को लीड किया था. एक्टर Cillian Murphy उनका किरदार निभा रहे हैं. इसमें Trinity Test और जापान के हिरोशिमा और नागासाकी की तबाही को भी दिखाया जाएगा. 

2. इसे आईमैक्स ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्म स्टॉक पर फ़िल्माया गया है

AP 

फ़िल्म को 65 mm और 65 mm के ब्लैक-एंड-व्हाइट फ़िल्म स्टॉक का उपयोग करके आईमैक्स कैमरों के द्वारा शूट किया गया है. नोलन ने बड़ी बारीकी से शूट कर इसे मास्टरपीस बनाने की पूरी कोशिश की है.  

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड फ़िल्मों के वो 11 Behind-The-Scenes, जिनकी वजह से ये फ़िल्में बन गईं शानदार

3. फ़िल्म को देखने के लिए बेस्ट सीट

Daily

‘ओपनहाइमर’ को देखने जा रहे हैं तो आपको सेंटर की सीट बुक करनी चाहिए. क्रिस्टोफर नोलन ने ख़ुद ये बताया है कि अगर बीच में बैठेंगे तो आपको बेस्ट एक्सपीरियंस होगा फ़िल्म देखने का. 

4. अल्बर्ट आइंस्टीन

Spiel 

मूवी में महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की भी झलक आपको देखने को मिलेगी. इस रोल को Tom Conti निभा रहे हैं. 

5. भगवत गीता

Engadget

जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने परमाणु हथियार के पहले विस्फोट पर भगवद गीता के एक श्लोक को कहा था. इसे भी मूवी में दिखाया गया है. वो क्या था जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

6. म्यूज़िक भी है दमदार

Rolling

नोलन अपनी मूवी में बेस्ट संगीतकार को लेते हैं. इसलिए म्यूज़िक भी काफ़ी दमदार होता है. इस बार उन्होंने फ़ेमस म्यूज़िशियन Hans Zimmer को लिया है. 

7. पुलित्ज़र-विजेता पुस्तक का रूपांतरण

CBS News

वैसे तो नोलन अपनी फ़िल्मों को अपने ही नज़रिये से बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पहली बार पुलित्ज़र-विजेता पुस्तक के हिसाब से इसे बनाया है. बुक का नाम है American Prometheus

8. CGI टेक्नोलॉजी का नहीं किया गया है प्रयोग

TechEBlog

इस मूवी को बनाने के लिए किसी भी तरह की CGI का उपयोग नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि सभी शॉट्स रियल लगें इसलिए उन्हें वैसे ही फ़िल्माया गया है. 

9. नोलन की सबसे लंबी फ़िल्म

Koimoi

ये क्रिस्टोफर नोलन की सबसे लंबी फ़िल्म भी होगी. इसका रन टाइम क़रीब 3 घंटे है.  

10. बच्चों को साथ न ले जाएं तो बेहतर होगा

Koimoi

इस मूवी में Robert Downey Jr., Emily Blunt, Matt Damon और Florence Pugh जैसे स्टार्स हैं. ये क्रिस्टोफर नोलन की पहली R-Rated मूवी है. मतलब इसमें कुछ सेक्स सीन और नग्नता भी होगी. इसलिए इस मूवी को देखने के लिए बच्चों को साथ ले जाना सही नहीं रहेगा. वैसे ये पहली मूवी है नोलन की जिसमें सेक्स सीन होंगे.

तो कब जा रहे हैं ये मूवी देखने?

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार