कहते हैं बड़ा सोचो तो बड़ा मिलेगा. मगर ये बड़ा आख़िर कितना बड़ा होता है? आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे. हम आपके लिए कुछ ऐसी चीज़ों की तस्वीरें लेकर आए हैं, जिनमें कुछ इंसानी सोच का नतीजा हैं, तो कुछ प्रकृति के दिल मांगे मोर का परिणाम हैं. कुछ भी हो, लेकिन आपके आज बहुत मज़ा आने वाला है.
तो चलिए देखते हैं.
1. मानव के पूरे कंकाल के बगल में एक व्हेल का पंख
ये भी पढ़ें: प्रकृति से प्रेरित दुनिया भर की ये 10 इमारतें इंसानी इंजीनियरिंग का बेमिसाल नमूना हैं
2. मानव बच्चे की तुलना में बड़ा हिप्पो
3. इस बिल्ली के इतनी हवा किसने भर दी
4. इस मगरमच्छ का साइज़ ग़ज़ब है
5. बस एक साल में क्या से क्या हो गए देखते-देखते
6. अब छत तोड़कर निकलने का इरादा है क्या?
7. इस गिलहरी का एक ही मंत्र- खाओ और बढ़ो और मस्तानी लाइफ़ जिओ
8. तेरा डायनासोर से कोई कनेक्शन तो नहीं?
9. विशाल अफ्रीकी स्नेल
10. इसे कौन पहनता है भई?
11. अलास्का के ग्लेशियर में एक विशाल बर्फ की गुफा
12. ऐसी भैंस भी होती है
13. इस किंग साइज़ बेड पर एक शख़्स नहीं, पूरा मोहल्ला सो जाएगा
14. जब टायर इतने बड़े हैं तो सोचिए गाड़ी कितनी बड़ी होगी
15. अग़र फ़्रेम में ये शख़्स नहीं होता, तो पता ही न चलता कि ये चिमनी इतनी बड़ी है
16. बबूल एरियोलोबा के इस कांटे के आगे तो चांकू-छुरी भी फ़ेल है
17. अग़र ऐसी छिपकिलियां घर में हों तब?
18. खारे पानी का एक मगरमच्छ
19. ऐसी एक सब्ज़ी बन जाए, तो पूरा घर महीनाभर बैठ कर खाए
20. इस चड्ढी को चड्ढा सिंह पहनते हैं
21. अग़र इरादा दुनिया जलाने का हो, तो ऐसी माचिस की तीली चाहिए
22. अंबानी के पैसों का हिसाब यही कैल्कुलेटर करता है?
23. जब काम करने वाले ज़्यादा हो जाएं, तो ऐसी कुर्सी-मेज काम आएगी
24. यहां किसी को बैठने की मनाही नहीं है
25. मैं ज़्यादा नहीं खाता, बस एक स्लाइस चाहिए