कभी एक बार में 70 फ़िल्में की साइन… इस बॉलीवुड एक्टर का रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया, पहचाना कौन?

Nikita Panwar

These Bollywood Actor Once Signed 70 Film: बॉलीवुड में इस एक्टर ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड, जिसे आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है. बॉलीवुड के इस एक्टर ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक ज़बरदस्त फिल्में दी हैं. उनके डांस स्टाइल, एक्टिंग स्किल्स और कमाल की पर्सनालिटी के फ़ैंस दीवाने हैं. लेकिन अब वो बॉलीवुड से दूर जा चुके हैं. लेकिन उनका एक रिकॉर्ड आज तक बड़े-बड़े सितारे भी नहीं तोड़ पाए हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं, आपको उस एक्टर का नाम (Bollywood Actor Who Once Signed 70 Films)-

ये भी पढ़ें: अमिताभ या शाहरुख़ नहीं, 90s के दशक में इस मेगास्टार ने चार्ज की थी सबसे पहले 1 करोड़ की फ़ीस

आइए बताते हैं बॉलीवुड के किस एक्टर ने एक बार 70 फ़िल्में साइन की थी (These Bollywood Actor Once Signed 70 Film)-

Bollywood Popular Comedy Actor: बॉलीवुड में इस एक्टर को कॉमेडी टाइमिंग लिए जाना जाता है. उन्होंने अब तक 80 से भी ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया. एक दौर ऐसा भी था, जब लोग उनके डांस स्टाइल को कॉपी करने लग गए थे. 90s के इस मशहूर एक्टर का नाम आप जानते हैं?

इस एक्टर का नाम है, “गोविंदा”

गोविंदा ने 1986 में फ़िल्मों में डेब्यू किया था. उस फ़िल्म का नाम था “लव 86”. जिसके ब्लॉकबस्टर हिट ने गोविंदा की क़िस्मत ही बदलकर रख दी थी. इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन भी ज़बरदस्त था. इस फ़िल्म के बाद गोविंदा ने मात्र कुछ हफ़्तों में 70 फिल्में साइन की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया,

“मैंने 70 फिल्में साइन की थीं, जिनमें से 8 से 10 फिल्में बंद हो गई थीं और डेट और शेड्यूल की वजह से मैंने 4 से 5 फिल्में छोड़ दी थीं”

एक दिन में 3-4 फ़िल्में करते थे शूट

(Films Rejected by Actor Govinda): गोविंदा ने रिपोर्ट्स में बताया था कि उन्हें कई बार एक दिन में 3-4 फ़िल्में शूट करना पड़ता था. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें फ़िल्मों के स्क्रिप्ट बहुत जल्दी याद हो जाया करती थी. इसीलिए उनके लिए करैक्टर में घुसना बहुत आसान हो जाता था. गोविंदा ने फ़िल्म ‘ग़दर’, ‘देवदास’, ‘चांदनी’ जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में रिजेक्ट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: चिरंजीवी से लेकर सलमान ख़ान तक, जानिए तेलुगु फ़िल्म गॉडफ़ादर की स्टारकास्ट ने ली है कितनी फ़ीस

लेकिन आज भी गोविंदा का क्रेज़ लोगों के बीच बरक़रार है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”