This Little Boy Is Now A Bollywood Superstar: बहुत से बच्चे होते हैं जिन्हें बचपन में कई सारी परेशानियां होती हैं, लेकिन वो अपनी इन परेशानियों से लड़ते हुए जीवन में सफलता हासिल करते हैं.
ऐसे लोग हर किसी के लिए रोल-मॉडल बन जाते हैं. इस फ़ोटो में दिख रहा ये ख़ूबसूरत बच्चा भी ऐसा है. इस बचपन में हकलाने की आदत थी. इसके पिता उसकी इस आदत से बड़े परेशान रहते थे. इसलिए कई बार उसे बचपन में डांट भी खानी पड़ी.
इस बच्चे ने अपनी इस परेशानी पर काम किया और साफ़ बोलने लगा. अब ये बॉलीवुड का बहुत बड़ा स्टार है. इसके लुक्स पर दुनिया मरती है. यही नहीं इनके साथ फ़िल्में करने के लिए बड़े-बड़े डायरेक्टर्स भी तैयार रहते हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? फ़ैमिली मिलिट्री वाली थी लेकिन बेटे ने चुना बॉलीवुड, आज है बहुत बड़ा स्टार
पहली फ़िल्म से किया था धमाका
नहीं पहचान पाए. चलिए थोड़ा और मदद कर देते हैं आपकी. इनकी पहली ही फ़िल्म हिट थी और उसने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए थे. यही इनकी डांसिंग स्किल्स के भी लोग दीवाने हैं. इनका कुछ समय पहले तलाक हुआ है और ये अपनी न्यू गर्लफ़्रेंड को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? परिवार का पेट पालने के लिए चलाना पड़ा ढाबा, आज है बॉलीवुड का मेगास्टार
ये कोई और नहीं बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हैं. 2000 में इनकी पहली फ़िल्म आई थी ‘कहो ना प्यार है’, ये उस साल आई सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी थी. इसने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे.
डॉक्टर्स ने डांसिंग पर लगा दी थी रोक
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के नाम से फ़ेमस ऋतिक रोशन को जवानी में एक और प्रॉब्लम हो गई थी. वो स्कोलियोसिस (Scoliosis) नाम की बीमारी के शिकार हो गए थे. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें डांस करने से मना कर दिया था, साथ ही उन्होंने कहा कि वो कभी डांस नहीं कर पाएंगे. लेकिन ऋतिक रोशन ने हार नहीं मानी और उस बीमारी पर भी फतह हासिल की.
आज बॉलीवुड के बेस्ट डांसर-एक्टर्स में इनकी गिनती होती है. इन्होंने हमें ‘धूम’, ‘कोई मिल गया’, ‘कभी ख़ुशी कभी गम’, ‘सुपर 30’, ‘वार’ और ‘अग्निपथ’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी. इनकी फ़िल्मों के रिलीज़ होने का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.