पहचान कौन! बचपन में हकलाता था ये स्टार किड, पहली फ़िल्म से ही बन गया सुपरस्टार

J P Gupta

This  Little Boy Is Now A Bollywood Superstar: बहुत से बच्चे होते हैं जिन्हें बचपन में कई सारी परेशानियां होती हैं, लेकिन वो अपनी इन परेशानियों से लड़ते हुए जीवन में सफलता हासिल करते हैं. 

ऐसे लोग हर किसी के लिए रोल-मॉडल बन जाते हैं. इस फ़ोटो में दिख रहा ये ख़ूबसूरत बच्चा भी ऐसा है. इस बचपन में हकलाने की आदत थी. इसके पिता उसकी इस आदत से बड़े परेशान रहते थे. इसलिए कई बार उसे बचपन में डांट भी खानी पड़ी.

Filmfare

इस बच्चे ने अपनी इस परेशानी पर काम किया और साफ़ बोलने लगा. अब ये बॉलीवुड का बहुत बड़ा स्टार है. इसके लुक्स पर दुनिया मरती है. यही नहीं इनके साथ फ़िल्में करने के लिए बड़े-बड़े डायरेक्टर्स भी तैयार रहते हैं. 

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? फ़ैमिली मिलिट्री वाली थी लेकिन बेटे ने चुना बॉलीवुड, आज है बहुत बड़ा स्टार

पहली फ़िल्म से किया था धमाका

Times of India

नहीं पहचान पाए. चलिए थोड़ा और मदद कर देते हैं आपकी. इनकी पहली ही फ़िल्म हिट थी और उसने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए थे. यही इनकी डांसिंग स्किल्स के भी लोग दीवाने हैं. इनका कुछ समय पहले तलाक हुआ है और ये अपनी न्यू गर्लफ़्रेंड को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? परिवार का पेट पालने के लिए चलाना पड़ा ढाबा, आज है बॉलीवुड का मेगास्टार

Reddit

ये कोई और नहीं बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हैं. 2000 में इनकी पहली फ़िल्म आई थी ‘कहो ना प्यार है’, ये उस साल आई सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी थी. इसने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे. 

डॉक्टर्स ने डांसिंग पर लगा दी थी रोक

Times of India

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के नाम से फ़ेमस ऋतिक रोशन को जवानी में एक और प्रॉब्लम हो गई थी. वो स्कोलियोसिस (Scoliosis) नाम की बीमारी के शिकार हो गए थे. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें डांस करने से मना कर दिया था, साथ ही उन्होंने कहा कि वो कभी डांस नहीं कर पाएंगे. लेकिन ऋतिक रोशन ने हार नहीं मानी और उस बीमारी पर भी फतह हासिल की. 

Pinterest

आज बॉलीवुड के बेस्ट डांसर-एक्टर्स में इनकी गिनती होती है. इन्होंने हमें ‘धूम’, ‘कोई मिल गया’, ‘कभी ख़ुशी कभी गम’, ‘सुपर 30’, ‘वार’ और ‘अग्निपथ’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी. इनकी फ़िल्मों के रिलीज़ होने का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल