हम भारतीयों की ज़ुबान सिर्फ़ दो काम आती है, या तो स्वाद चखने के या फिर किसी से ज़ुबान लड़ाने के! इसका तीसरा काम शायद ही कुछ हो, लेकिन आॅस्ट्रेलिया की Zoe Ellis ने इस ज़ुबान से विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.
Zoe पूरी स्पीड में चल रहे 35 वॉट के पंखे को अपनी ज़ुबान से रोक देती हैं, वो भी एक मिनट में 20 बार. Guinness Book of World Records में इस लड़की के नाम दो खिताब दर्ज हैं. एक तेज़ चलते पंखे को जुबान से सबसे ज़्यादा बार रोकने का और दूसरा चूहेदानी को एक मिनट में 24 बार अपनी जुबान से खोलने का. Zoe ने इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है, इससे पहले एक मिनट में 16 बार पंखा रोकने का विश्व रिकॉर्ड भी उसी के नाम था.