YouTube पर सबसे ज़्यादा Views वाला वो गुजराती गाना, जिसके बिना उत्तराखंड की शादियां पूरी नहीं होती

Maahi

सोशल मीडिया के इस दौर में कौन, कब और कैसे फ़ेमस हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. यूट्यूब, टिकटॉक जैसे सोशल प्लेटफ़ॉर्म ने आज हर किसी को घर बैठे फ़ेमस कर दिया है. ये ज़रूरी नहीं कि यूट्यूब पर बुरी चीज़ें ही हिट हो रही हैं लोग अच्छे वीडियोज़ को भी ख़ूब पसंद कर रहे हैं.

कहावत है कि ‘संगीत की कोई सीमा नहीं होती, क्योंकि ये कानों को नहीं, बल्कि दिल को सुकून देता है’.

wallpaper

इन दिनों एक गुजराती गाने ने यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही तहलका मचा रखा है. इस गाने का नाम है ‘रोणा शेर मा’, जिसे फ़ेमस गुजराती सिंगर गीता बेन रबारी ने गाया है. इस गाने ने यूट्यूब पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के तमाम हिट गानों को भी पीछे छोड़ दिया है.

‘राघव डिजिटल’ के बैनर तले बने इस गाने की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि यूट्यूब पर अब तक इसे करीब 20.5 करोड़ लोग देख चुके हैं. इस गुजराती गाने ने हनी सिंह, बादशाह और रफ़्तार जैसे फ़ेमस रैपर के गानों को भी पीछे छोड़ दिया है.

इस गाने की सबसे ख़ास बात ये है कि इसे गुजरात से ज़्यादा उत्तराखंड में पसंद किया जा रहा है. उत्तराखंड की ऐसी कोई शादी नहीं होगी जिसमें ये गाना बजता न हो. DJ हो या लेडीज़ संगीत महिलाएं इस गाने के बिना डांस ही नहीं करती. उत्तराखंड में इस गाने को पसंद किये जाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है इसका म्यूज़िक. जो उत्तराखंड के पारम्परिक म्यूज़िक से काफ़ी मिलता जुलता है.

इस गुजराती गाने का सिर्फ़ म्यूज़िक ही नहीं, सिंगर गीता बेन रबारी का पारम्परिक ड्रेस के साथ आंखों पर चश्मा लगाना भी इन दिनों लोगों के लिए स्टाइल सिंबल बन चुका है. गुजरात से लेकर राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भी लोग उनके इस स्टाइल को ख़ूब पसंद कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=eqXqhjfYLgs

यूट्यूब पर पंजाबी गानों के बाद ये किसी दूसरी भाषा का पहला ऐसा गाना है जिसे इतना ज़्यादा पसंद किया जा रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=t871wfHz8PY

इस गाने को पसंद करने की बड़ी वजहों में से एक हैं सिंगर गीता बेन रबारी. गीता बेन काफ़ी कम उम्र से ही गुजराती गाने गा रही हैं. गरबा हो या फिर कोई अन्य प्रोग्राम्स वो हर जगह गाती हुई दिख जाती हैं. उनके स्टेज शोज़ के दौरान भी लाखों की भीड़ देखने को मिलती है. वो सिर्फ़ भारत ही नहीं, दुनियाभर में फ़ैले गुजरातियों के लिए कई देशों में जाकर भी गा चुकी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”