सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि यहां लोग आसानी से अपना टैलेंट दुनिया तक पहुंचा सकते हैं. अब जैसे वैशाख़ नायर को ही लीजिये, कल तक ये बंदा सभी के लिये आम इंसान था, लेकिन आज हर तरफ़ इसके चर्चे हो रहे हैं.
बात ऐसी है कि इस लड़के ने दूरदर्शन के थीम सॉन्ग पर ऐसा ज़बरदस्त डांस किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गये. ये वीडियो Tik Tok पर बनाया गया था और अब सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. यही नहीं, वैशाख़ के अनोखे डांस को देख कर दूरदर्शन भी इसकी तारीफ़ किये बिना नहीं रहा पाया.
Tik Tok पर बनाया गया ये वीडियो वैशाख़ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘दूरदर्शन ने सपने में भी कभी इसकी कल्पना नहीं की होगी.’
वैशाख़ के इस वीडियो पर आम जनता ने ही नहीं, बल्कि दूरदर्शन ने भी ट्वीट कर तारीफ़ की है: