90’s में बॉलीवुड के ये 10 टॉप स्टार्स एक फ़िल्म के लिए चार्ज करते थे लाखों रुपये फ़ीस

Ishi Kanodiya

90 के दशक में बॉलीवुड ने कई बेहतरीन फ़िल्मों को पर्दों पर उतारा है. वो एक ऐसा दौर था जब हमें न केवल अच्छी फ़िल्में बल्कि कई बेहतरीन गाने और गीतकार भी मिले. कौन सी फ़िल्म चली या कौन सा गाना हिट रहा ये सब तो आपको पता ही होगा. मगर शायद ये नहीं पता होगा की उस समय हमारे पसंदीदा एक्टर्स एक फ़िल्म को करने के लिए कितने फ़ीस लेते थे. आइए बताते हैं: 

1. 1992 में फ़िल्म ‘ख़ुदा गवाह’ के रिलीज़ के बाद से ही अमिताभ बच्चन प्रति फ़िल्म 3 करोड़ लेने लगे. 

twitter

2. 1995 में अजय देवगन फ़िल्म करने के 70 लाख लेते थे. उस साल उनकी 4 फ़िल्में रिलीज़ होने वाली थी.

twitter

3. 1994 में आई फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. जिसके बाद माधुरी दीक्षित ने अपनी फ़ीस बढ़ा ली और उन्होंने राकेश रोशन की फ़िल्म, ‘कोयला’ के लिए 50 लाख रुपये चार्ज किए. 

pinterest

4. सनी देओल ने फ़िल्म, ‘जानी दुश्मन’ के लिए 50 लाख रुपये लिए थे. मगर जल्द ही उन्होंने अपनी फ़ीस 60 से 70 लाख कर ली थी. 

rediff

5. जहां सनी पाजी इतना ले रहे थे वहीं, ‘जानी दुश्मन’ में उनके को-एक्टर सुनील शेट्टी 30 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे. 

youtube

6. 1995 में शाहरुख़ ख़ान ने करण अर्जुन और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फ़िल्में की थी और इनके लिए उन्होंने 30 लाख लिए थे. 

bblunt

7. ‘मोहरा’ जैसी फ़िल्मों के बाद अक्षय कुमार एक मूवी के लिए 55 लाख रूपये चार्ज करने लगे थे. 

hindustantimes

8. ‘डर’ और ‘हम है राही प्यार के’ जैसी फ़िल्मों के बाद जूही चावला प्रति फ़िल्म 20 लाख रुपये लेने लगीं. 

charmboard

9. ‘तिरंगा’ और ‘क्रांतिवीर’ में शानदार काम करने के बाद, नाना पाटेकर हर फ़िल्म के लिए 50 लाख रुपये लेने लगे. 

scroll

10. काजोल, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और मनीषा कोइराला 1993-1995 के बीच अपनी हर फ़िल्म के लिए 10 से15 लाख रुपये चार्ज करती थीं. 

filmfare
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”