विराट-अनुष्का का ये ऐड तो याद ही होगा, जानिए इसके लिए दोनों ने कितनी फ़ीस ली थी

Ishi Kanodiya

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने गुरूवार को ही इंस्टाग्राम पर शेयर करके बताया था की जल्द ही उनके घर एक मेहमान आने वाले वाला है.  

अनुष्का और विराट 2013 में पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे.  

पिछले साल, अमेरिकी टेलीविज़न स्पोर्ट्स रिपोर्टर, ग्राहम बेन्सिंगर के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की जब वह अनुष्का से पहली बार मिले थे तब कितने नर्वस थे.  

मगर जैसा की हम सब जानते ही हैं की उन दोनों का वो विज्ञापन कितना हिट गया था. और उसके बाद से ही उनके अफ़ेयर होने की भी ख़बरें मीडिया में आने लगी थी.   

इसके बाद विराट और अनुष्का ने कई अन्य विज्ञापनों में भी साथ काम किया जिसमें Manyavar और Myntra जैसे बड़े ब्रांड भी शामिल हैं.  

एक ख़बर के अनुसार, Myntra ने अनुष्का और विराट को ये विज्ञापन करने के लिए 10 करोड़ से भी ज़्यादा रूपये दिए थे. जो की इस कपल की अब तक सबसे बड़ी ब्रांड एंडोर्स्मेंट डील मानी जा रही है.  

मनीष पोरवाल, प्रबंध निदेशक, Alchemist Marketing & Talent Solutions का कहना है,  

“ये दोनों एक ब्रांड में बहुत सारी ताज़गी और युवा उत्साह लाते हैं. दोनों ही शख़्सियत, व्यक्तिगत रूप से भी अपने करियर में अच्छा कर रहे हैं जो एक जोड़े के रूप में उनके आकर्षण को और बढ़ाता है.” 

ज़ाहिर है, विरुष्का सबके पसंदीदा कपल हैं ! 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”